रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पीएम मोदी से यूक्रेन युद्ध समेत वैश्विक मुद्दों पर की बातचीत

Russian President Vladimir Putin talks with PM Modi on global issues including Ukraine war
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पीएम मोदी से यूक्रेन युद्ध समेत वैश्विक मुद्दों पर की बातचीत
रूस यूक्रेन तनाव रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पीएम मोदी से यूक्रेन युद्ध समेत वैश्विक मुद्दों पर की बातचीत
हाईलाइट
  • कूटनीति को आगे बढ़ाने का आह्वान

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच जारी जंग के बीच रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से टेलीफोन पर बात की । रूसी राष्ट्रपति ऑफिस क्रेमलिन के हवाले से मीडिया खबरों में बताया जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच यूक्रेन संकट के साथ साथ मौजूदा वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की।  पीएम मोदी ने पुतिन को जी-20 में भारत की मौजूदा अध्यक्षता के बारे में जानकारी दी।

रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने आज शुक्रवार को टेलीफोन पर पीएम मोदी से बातचीत की,  पीएम मोदी ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन के साथ अपनी बातचीत में रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग पर चर्चा की, पीएम मोदी ने कहा कि एससीओ शिखर सम्मेलन और समरकंद में हुई बैठक के बाद  दोनों नेताओं ने ऊर्जा सहयोग, व्यापार एवं निवेश, रक्षा सहयोग सहित द्विपक्षीय संबंधों के कई पहलुओं की समीक्षा की। पीएम मोदी ने युद्ध का हल  वार्ता कूटनीति से हल करने का आह्वान किया। 

न्यूज़ एजेंसी रॉयटर्स ने क्रेमलिन के हवाले जानकारी देते हुए बताया कि पीएम मोदी और राष्ट्रपति पुतिन ने हाल ही में उज्बेकिस्तान के समरकंद में 16 सितंबर को एससीओ शिखर सम्मेलन के मौके पर मुलाकात की थी।  उस दौरान पीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन से कहा था कि ये युद्ध का युग नहीं है। उस दौरान राष्ट्रपति पुतिन ने पीएम मोदी से फोन पर बातचीत करने की बात कही थी। 

 

Created On :   16 Dec 2022 4:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story