Coronavirus in World: दुनियाभर में कोरोनावायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 15.01 करोड़, 31.6 लाख से अधिक लोगों ने गंवाई जान

Number of cases of coronavirus increases to over 15.01 crores worldwide
Coronavirus in World: दुनियाभर में कोरोनावायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 15.01 करोड़, 31.6 लाख से अधिक लोगों ने गंवाई जान
Coronavirus in World: दुनियाभर में कोरोनावायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 15.01 करोड़, 31.6 लाख से अधिक लोगों ने गंवाई जान
हाईलाइट
  • 31.6 लाख से अधिक लोग इस बीमारी से अपनी जान गंवा चुके हैं
  • दुनिया के नए मरीजों में से करीब 40-45% अकेले भारत में ही मिले हैं
  • दुनियाभर में कोरोनावायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 15.01 करोड़ के पार पहुंच गई

डिजिटल डेस्क, वॉशिंगटन। दुनियाभर में कोरोनावायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 15.01 करोड़ के पार पहुंच गई है। जबकि 31.6 लाख से अधिक लोग इस बीमारी से अपनी जान गंवा चुके हैं।  दुनिया के नए मरीजों में से करीब 40-45% अकेले भारत में ही मिल रहे हैं। बीते 24 घंटे में दुनिया में 8.92 लाख लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इनमें से अकेले भारत में 3.86 लाख मरीज मिले।

जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम्स साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने बुधवार सुबह अपने नए अपडेट में बताया कि दुनिया में कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या 150,102,206 हो गई है। वहीं मौतों का आंकड़ा 3,161,637 पर पहुंच गया है। सीएसएसई के मुताबिक, दुनिया में सबसे अधिक 32,283,801 मामलों और 575,070 मौतों के साथ अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है। वहीं, 18,376,524 मामलों के साथ भारत दूसरे स्थान पर है।

सीएसएसई के आंकड़ों के मुताबिक, 20 लाख से अधिक मामलों वाले अन्य देश ब्राजील (14,590,678), फ्रांस (5,653,533), तुर्की (4,788,700), रूस (4,742,142), ब्रिटेन (4,429,849), इटली (4,009,208), स्पेन (3,514,942), जर्मनी (3,376,918), अर्जेटीना (2,954,943), कोलंबिया (2,841,934), पोलैंड (2,785,353), ईरान (2,479,805) और मेक्सिको (2,340,934) हैं।

वहीं 50,000 से अधिक मामलों वाले देश मेक्सिको (216,447), भारत (204,832), ब्रिटेन (127,759), इटली (120,544), रूस (107,902), फ्रांस (104,385), जर्मनी (82,657), स्पेन (78,080), कोलंबिया (73,230), ईरान (71,351), पोलैंड (67,073), अर्जेटीना (63,508), पेरू (60,742) और दक्षिण अफ्रीका (54,331) हैं।

Created On :   30 April 2021 10:31 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story