भारत नेपाल सहयोग के तहत एनडीआरएफ ने नेपाल रवाना किया 28 ट्रक बाढ राहत सामान
- भारत नेपाल सहयोग के तहत एनडीआरएफ ने नेपाल रवाना किया 28 ट्रक बाढ राहत सामान
डिजिटल डेस्क, पटना। मानसून की बारिश और नदियों में आई बाढ से न केवल बिहार के लोग त्रस्त हैं बल्कि पड़ोसी देश नेपाल के लोग भी बाढ से परेशान हैं। नेपाल के लोगों को परेशानी में देखकर भारत ने मदद के लिए अपने कदम बढाए हैं। भारत सरकार की पहल पर भारत नेपाल मित्रता को और प्रगाढ़ करने के उद्देश्य से शुक्रवार को पटना से 28 ट्रक बाढ़ राहत समाग्री की खेप नेपाल के लिए रवाना किया गया है। पटना के बिहटा स्थित एनडीआरएफ की 9 वीं बटालियन के कमांडेंट विजय सिन्हा ने हरी झंडी दिखाकर इन ट्रकों को रवाना किया। भारत ने एक बार फिर से अपनी दोस्ती निभाई है।
उन्होने बताया कि भारत सरकार की पहल पर यह राहत सामग्री भेजी गई है। उन्होंने कहा कि सरकार के दिशा निर्देश पर एनडीआरएफ ने फैमिली रिज टेंट, प्लासिटक सीट, सिंथेटिक स्लीपिंग मैट आदि से भरे 28 ट्रक को नेपाल के लिए रवाना किए गए हैं। कमांडेंट ने बताया कि नेपाल हमारा हमेशा से मित्र राष्ट्र रहा है, वर्तमान के बाढ़ से प्रभावित नेपाल को सहायता पहुंचाने और मुश्किल समय में नेपाल के साथ ²ढ़ता के साथ खड़े रहने की अपनी प्रतिबद्धता को दशार्ने के लिए यह राहत सामग्री नेपाल की जनता के लिए भेजी जा रही है। उन्होंने बताया कि यह राहत सामग्री भारत नेपाल सीमा पर रक्सौल में शुक्रवार को नेपाल को सौंपी जाएगी, जिसमें कुल 12 हजार बाढ़ राहत समाग्री भेजी गयी है।
(आईएएनएस)
Created On :   20 Aug 2021 2:00 PM IST