मैरीटाइम गार्ड ने 78 अवैध अप्रवासियों को बचाया गया, 1 शव ट्यूनीशियाई तट से मिला

Maritime Guard rescues 78 illegal immigrants, 1 body found off Tunisian coast
मैरीटाइम गार्ड ने 78 अवैध अप्रवासियों को बचाया गया, 1 शव ट्यूनीशियाई तट से मिला
ट्यूनीशिया मैरीटाइम गार्ड ने 78 अवैध अप्रवासियों को बचाया गया, 1 शव ट्यूनीशियाई तट से मिला
हाईलाइट
  • अप्रवासियों में मिस्र
  • बांग्लादेशी
  • पाकिस्तानी
  • सूडानी और घाना के लोग शामिल

डिजिटल डेस्क, ट्यूनिस। ट्यूनीशियाई मैरीटाइम गार्ड ने 78 अवैध अप्रवासियों को बचाया है और देश के दक्षिणपूर्वी तट से एक शव बरामद किया है।

बुधवार को ट्यूनीशियाई रक्षा मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान के अनुसार बरामद शव एक मिस्र के नागरिक का था। बयान में कहा गया है कि इन अवैध अप्रवासियों की नाव इतालवी तटों की ओर जा रही थी, जो दक्षिण-पूर्वी ट्यूनीशिया के एक शहर रास जेडिर से 20 किमी दूरी पर डूब गई।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार बचाए गए लोग विभिन्न देशों के हैं, जिनमें मुख्य रूप से मिस्र, बांग्लादेशी, पाकिस्तानी, सूडानी और घाना के लोग शामिल हैं। हजारों अवैध अप्रवासी हर साल भूमध्य सागर को पार करने का प्रयास करते हैं।

 

(आईएएनएस)

Created On :   16 Dec 2021 9:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story