इजरायल के कदम से टू-स्टेट सॉल्यूशन होगा मुश्किल

Israels move will make two-state solution difficult
इजरायल के कदम से टू-स्टेट सॉल्यूशन होगा मुश्किल
फिलीस्तीनी पीएम इजरायल के कदम से टू-स्टेट सॉल्यूशन होगा मुश्किल
हाईलाइट
  • स्कैलेनबर्ग ने रामल्लाह में अपने फिलिस्तीनी समकक्ष रियाद अल-मलिकी से मुलाकात की थी।

डिजिटल डेस्क, रामल्लाह। फिलिस्तीनी प्रधानमंत्री मोहम्मद इश्तये ने कहा कि फिलिस्तीनी क्षेत्रों में इजरायल के उपायों से तनाव बढ़ेगा, जिससे दो राज्य समाधान (टू-स्टेट सॉल्यूशन) मुश्किल हो जाएगा। एक आधिकारिक बयान के अनुसार, इस्ताये ने रामल्लाह में ऑस्ट्रिया के विदेश मंत्री अलेक्जेंडर शालेनबर्ग के साथ बैठक की और द्विपक्षीय संबंधों और क्षेत्र की राजनीतिक स्थिति पर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने यह बयान दिया।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, फिलिस्तीनी घरों को ध्वस्त करना, भूमि को जब्त करना, अल-अक्सा मस्जिद के उपाय और वेस्ट बैंक के शहरों पर रोजाना छापेमारी, ये सभी टू-स्टेट सॉल्यूशन को मुश्किल बना रहे हैं।मोहम्मद इश्तये ने फिलिस्तीनी क्षेत्रों में आर्थिक और वित्तीय स्थितियों का भी जिक्र किया, जो पूरी तरह से इजरायल के उपायों और संसाधनों पर उनके नियंत्रण से जुड़े हुए हैं। इससे पहले मंगलवार को, स्कैलेनबर्ग ने रामल्लाह में अपने फिलिस्तीनी समकक्ष रियाद अल-मलिकी से मुलाकात की थी।

 

(आईएएनएस)

Created On :   27 April 2022 2:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story