आईएस ने ली काबुल पासपोर्ट कार्यालय हमले की जिम्मेदारी

IS claims responsibility for Kabul passport office attack
आईएस ने ली काबुल पासपोर्ट कार्यालय हमले की जिम्मेदारी
अफगानिस्तान आईएस ने ली काबुल पासपोर्ट कार्यालय हमले की जिम्मेदारी
हाईलाइट
  • एक आत्मघाती हमलावर ने 23 दिसंबर को पासपोर्ट कार्यालय में घुसने की कोशिश की थी

डिजिटल डेस्क, काबुल। इस्लामिक स्टेट आतंकी समूह की खुरासान शाखा (आईएस-के) ने काबुल में पासपोर्ट कार्यालय पर हमले की जिम्मेदारी ली है, जिसे तालिबान बलों ने नाकाम कर दिया था।

खामा प्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, आतंकवादी समूह ने शनिवार को एक बयान जारी कर कहा कि उसने 23 दिसंबर के हमले को अंजाम दिया था।

काबुल के सुरक्षा अधिकारियों के अनुसार, एक आत्मघाती हमलावर ने 23 दिसंबर को पासपोर्ट कार्यालय में घुसने की कोशिश की, जहां सैकड़ों तालिबान सहयोगी जमा हुए थे।

हालांकि, इससे पहले कि हमलावर खुद को उड़ा पाता, उसकी पहचान कर ली गई और उसे मार गिराया गया।

खामा प्रेस ने बताया कि तालिबान अधिकारियों ने सुरक्षा खतरों का हवाला देते हुए घटना के बाद तीन दिनों के लिए कार्यालय बंद कर दिया।

 

(आईएएनएस)

Created On :   26 Dec 2021 12:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story