अफगानिस्तान में मस्जिद बम हमले की ईरान ने की निंदा

Iran condemns mosque bomb attack in Afghanistan
अफगानिस्तान में मस्जिद बम हमले की ईरान ने की निंदा
निंदा अफगानिस्तान में मस्जिद बम हमले की ईरान ने की निंदा
हाईलाइट
  • संवेदना

डिजिटल डेस्क, तेहरान। ईरानी विदेश मंत्रालय ने अफगानिस्तान के पश्चिमी शहर हेरात में एक मस्जिद में हुए घातक बम हमले की निंदा की है।

मंत्रालय के प्रवक्ता नासिर कनानी ने शुक्रवार को अफगानिस्तान में लगातार हो रहे आतंकवादी हमलों पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि ईरान चरमपंथ, हिंसा और आतंकवाद के खिलाफ खड़ा है।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने पीड़ितों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

एक स्थानीय अधिकारी ने संवाददाताओं को बताया कि अफगानिस्तान के पश्चिमी प्रांत हेरात की राजधानी में शुक्रवार को एक मस्जिद में हुए विस्फोट में कुल 18 लोगों के मारे जाने और 23 अन्य के घायल होने की पुष्टि हुई है।

 

आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   3 Sept 2022 9:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story