इमरान खान के कार्यकाल में महंगाई ने तोड़ा 70 साल का रिकॉर्ड
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इमरान खान के नेतृत्व वाली सरकार के तीन साल के कार्यकाल में पाकिस्तान में महंगाई अपने 70 साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है। इस दौरान खाने के दाम दोगुने हो गए हैं, वहीं घी, तेल, चीनी, आटा और मुर्गी के दाम ऐतिहासिक स्तर पर पहुंच गए हैं। इसकी सूचना द न्यूज इंटरनेशनल ने दी। एक रिपोर्ट के मुताबिक, फेडरल ब्यूरो ऑफ स्टैटिस्टिक्स (एफबीएस) ने कहा, अक्टूबर 2018 से अक्टूबर 2021 तक, बिजली की दरें 57 प्रतिशत बढ़कर 4.06 पाकिस्तानी रूपये प्रति यूनिट से कम से कम 6.38 पाकिस्तानी रूपये प्रति यूनिट हो गई। अक्टूबर की पहली तिमाही तक एलपीजी के 11.67 किलोग्राम के सिलेंडर की कीमत 51 फीसदी बढ़कर 1,536 पाकिस्तानी रूपये से 2,322 पाकिस्तानी रूपये हो गई है।
इसी तरह, पेट्रोल की कीमत तीन साल में 93.80 पाकिस्तानी रूपये प्रति लीटर से 49 प्रतिशत बढ़कर 138.73 पाकिस्तानी रूपये प्रति लीटर हो गई है। खाद्य पदार्थों की कीमतों में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी खाद्य घी और तेल की कीमतों में हुई। घी की कीमत 108 प्रतिशत बढ़कर 356 पाकिस्तानी रूपये प्रति किलो हो गई। चीनी के दाम तीन साल में 83 फीसदी बढ़े और 54 पाकिस्तानी रूपये प्रति किलो बिकने वाली चीनी की कीमत 100 पीकेआर से ज्यादा हो गई। दालों के भाव 60 से 76 प्रतिशत, मैश दलहन 243 पाकिस्तानी रूपये, मूंगफली 162 पाकिस्तानी रूपये, मसूर 180 पाकिस्तानी रूपये प्रति किलो और चने की दाल 23 प्रतिशत बढ़कर 145 पाकिस्तानी रूपये प्रति किलो हो गई। उक्त समयावधि में 20 किलो आटे के बोरे की कीमत 52 प्रतिशत बढ़कर 1,196 पाकिस्तानी रूपये हो गई है। आटे की कीमत 20 पाकिस्तानी रूपये प्रति किलो बढ़ गई है।
(आईएएनएस)
Created On :   26 Oct 2021 4:00 PM IST