रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बयान पर तिलमिलाए इमरान खान, कही ये बड़ी बात
- राजनाथ के बयान पर बौखलाया पाकिस्तान
डिजिटल डेस्क, इस्लामाबाद। भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को लेकर बड़ा बयान दिया था। जिसके बाद पाकिस्तान भड़क गया व राजनाथ सिंह के बयान को अनुचित, अनावश्यक और भड़काऊ करार दिया है। आपको बता दें कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने स्वर्णिम विजय पर्व के उद्धाटन समारोह में कहा था कि पाकिस्तानी सरकार और उसकी सेना के छद्म युद्ध का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। रक्षा मंत्री ने 1971 के हवाले से जो कहा वो सच शायद पाकिस्तान को हजम नहीं हुआ। जिसके बाद पाकिस्तान भड़क गया और कहा कि राजनाथ सिंह की उस बयान की निंदा करता हूं। जो ऐतिहासिक तथ्यों पर सवाल उठाते हैं, आतंवाद को लेकर निराधार आरोप लगाते हैं और पाकिस्तान को धमकाने वाले हैं।
पाक पर राजनाथ सिंह का बयान
आपको बता दें कि बीते रविवार को 1971 युद्ध के 50 साल पूरे होने पर स्वर्णिम विजय पर्व के उद्धाटन समारोह में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भाग लिया था। उन्होंने अपने संबोधन के दौरान कहा था कि 1971 का युद्ध याद दिलाता है कि मज़हब के आधार पर हुआ भारत का विभाजन एक ऐतिहासिक गलती थी। पाकिस्तान का जन्म एक मजहब के नाम पर हुआ मगर वह एक नहीं रह सका। राजनाथ सिंह ने आगे कहा कि १९७१ की हार के बाद हमारा पड़ोसी देश भारत में लगातार एक छद्म युद्द लड़ रहा है।
— रक्षा मंत्री कार्यालय/ RMO India (@DefenceMinIndia) December 12, 2021
आतंकवाद को पाकिस्तान देता है बढ़ावा
आपको बता दें कि स्वर्णिम विजय पर्व के उद्धाटन समारोह में राजनाथ सिंह ने कहा था कि आतंकवाद को बढ़ावा देकर पाकिस्तान भारत को तोड़ना चाहता है। भारतीय सेनाओं ने १९७१ में उसके मंसूबों को नाकाम किया और अब आतंकवाद को भी जड़ से खत्म करने की दिशा में काम चल रहा है। हम प्रत्यक्ष युद्द में जीत दर्ज कर चुके हैं, परोक्ष युद्ध में भी विजय हमारी ही होगी।
— रक्षा मंत्री कार्यालय/ RMO India (@DefenceMinIndia) December 12, 2021
राजनाथ के बयान पर भड़का पाक
आपको बता दें कि देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बयान पर पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने कड़ी आपत्ति जताई है। पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता असीम इफ्तिखार अहमद ने कहा कि भारत के रक्षा मंत्री का यह बयान भारत के पाक के प्रति गैर-जिम्मेदाराना रवैये को दिखाता है। उन्होंने कहा कि इतिहास को गलत तरीके से पेश करने, भ्रमपूर्ण सोच का सहारा लेने और झूठी बहादुरी दिखाने में भाजपा को महारत हासिल है।
पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता असीम इफ्तिखार अहमद ने आगे कहा कि भारतीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की भड़काऊ बयानबाजी से किसी तरह का आश्चर्य नहीं हुआ है क्योंकि बीजेपी और आरएसएस यूपी समेत अन्य राज्यों में किसी भी तरह चुनाव जीतना चाहते हैं। इसके लिए वो अति राष्ट्रवाद को उकसाते हैं और चरमपंथी हिंदुत्व एजेंडे को आगे बढ़ाते हैं। पाक विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा नेताओं को हम सलाह देते हैं कि वे किसी भी दुस्साहस से दूर रहें और चुनावी लाभ के लिए पाकिस्तान को भारत की घरेलू राजनीति में घसीटना बंद करें।
Created On :   14 Dec 2021 6:39 PM IST