इमरान खान ने घुसपैठिये आतंकियों को बताया कश्मीरियों का मददगार

Imran Khan: Intruder terrorists are helpful to Kashmiris
इमरान खान ने घुसपैठिये आतंकियों को बताया कश्मीरियों का मददगार
इमरान खान ने घुसपैठिये आतंकियों को बताया कश्मीरियों का मददगार

डिजिटल डेस्क नई दिल्ली। पाकिस्तान प्रधानमंत्री इमरान खान ने अनुच्छेद 370 को लेकर एक बार फिर अपना रोना रोया है। उन्होंने कश्मीर में घुसपैठ करने की कोशिश करने वाले आतंकियों की पैरवी करते हुए उन्हें कश्मीरियों का मददगार बताया है। इमरान ने आज (शनिवार) अपने ट्वीट में बताया कि यदि कश्मीरियों की सहायता के लिए पाकिस्तान की तरफ से कोई लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) को पार करता है तो भारत इसे पाकिस्तान प्रायोजित इस्लामिक आतंकवाद का नाम देता है।

 

 

इमरान खान ने अपने ट्वीट्स में कहा कि "मैं आजाद जम्मू कश्मीर (दरअसल पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर/POK) के कश्मीरियों का दर्द समझता हूं कि वो भारत अधिकृत कश्मीर/IOK (भारतीय कश्मीर) में अपने साथी कश्मीरियों को 2 महीने से ज्यादा वक्त से अमानवीय कर्फ्यू में देख रहे हैं। लेकिन कोई लाइन ऑफ कंट्रोल पार करके उनकी मानवीय सहायता या मदद करने के लिए जाता है तो भारत इसे पाकिस्तान प्रायोजित "इस्लामिक आतंकवाद" का नाम देता है।"

Created On :   5 Oct 2019 6:37 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story