वैश्विक ऊर्जा की कमी के बीच 12 करोड़ बैरल तेल जारी करेगा आईईए

IEA to release 120 million barrels of oil amid global energy shortage
वैश्विक ऊर्जा की कमी के बीच 12 करोड़ बैरल तेल जारी करेगा आईईए
रूस-यूक्रेन तनाव वैश्विक ऊर्जा की कमी के बीच 12 करोड़ बैरल तेल जारी करेगा आईईए
हाईलाइट
  • आईईए के इतिहास में सबसे बड़ा स्टॉक रिलीज होगा

डिजिटल डेस्क, पेरिस। अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी (आईईए) ने घोषणा की है कि उसके सदस्य यूक्रेन में संघर्ष के कारण वैश्विक ऊर्जा की कमी को देखते हुए अगले छह महीनों में कच्चे तेल के भंडार के 12 करोड़ बैरल जारी करेंगे।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, आईईए के गवर्निग बोर्ड ने पुष्टि की है कि यह आईईए के इतिहास में सबसे बड़ा स्टॉक रिलीज होगा।

आईईए ने कहा कि स्टॉक जारी करने के लिए सर्वसम्मति से 1 अप्रैल को इसके 31 सदस्य देशों ने सहमति व्यक्त की थी। रूस-यूक्रेन संकट के बाद यह दूसरी बार है जब आईईए तेल जारी करेगा। पहले चरण में 1 मार्च को 6.27 करोड़ बैरल कच्चे तेल को जारी किया गया था। रूस-यूक्रेन संकट से पहले आईईए के सदस्य देशों के पास 1.5 अरब बैरल के आपातकालीन भंडार थे।

 

 (आईएएनएस)

Created On :   8 April 2022 9:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story