मोगादिशू में कार पर हुए बम हमले में सरकार का प्रवक्ता घायल

Government spokesman injured in car bomb attack in Mogadishu
मोगादिशू में कार पर हुए बम हमले में सरकार का प्रवक्ता घायल
सोमालिया मोगादिशू में कार पर हुए बम हमले में सरकार का प्रवक्ता घायल
हाईलाइट
  • खतरे से बाहर प्रवक्ता

डिजिटल डेस्क, मोगादिशु। सोमालिया की राजधानी मोगादिशु में रविवार को एक आत्मघाती कार बम विस्फोट में सोमालिया सरकार के प्रवक्ता मोहम्मद इब्राहिम मोअलीमुउ घायल हो गए। एक पुलिस सूत्र ने यह जानकारी दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार  पुलिस प्रवक्ता अब्दिफिताह अदन ने कहा कि मोगादिशु में एक व्यस्त डबका चौराहे पर मोआलीमु के वाहन पर एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को उड़ा लिया। अदन ने पत्रकारों से कहा, सरकार के प्रवक्ता वर्तमान में मोगादिशू में अस्पताल में भर्ती हैं और जारी जांच पूरी होने के बाद और जानकारी देने का वादा किया है।

प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि पूर्व पत्रकार मामूली रूप से घायल हो गए और वह खतरे से बाहर हैं। अशांत शहर में हुए ताजा हमले की जिम्मेदारी किसी भी समूह ने नहीं ली है, लेकिन आतंकवादी समूह अल-शबाब राजधानी और सोमालिया में अन्य जगहों पर अक्सर इस तरह के हमले करता है।

 

(आईएएनएस)

Created On :   16 Jan 2022 11:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story