दुनियाभर में संक्रमितों की संख्या 22 करोड़ 69 लाख के पार, मरने वालो का आंकड़ा 46 लाख से ज्यादा
- वैश्विक कोविड-19 मामले 22.69 करोड़ हुए
डिजिटल डेस्क, वाशिंगटन। दुनियाभर में कोरोनावायरस के मामले बढ़कर 22.69 करोड़ हो गए हैं। इस महामारी से अब तक कुल 46.6 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। साथ ही 5.80 अरब से ज्यादा लोगों का टीकाकरण हुआ है। ये आंकड़े जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने साझा किए हैं। शुक्रवार की सुबह अपने नवीनतम अपडेट में, यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने बताया कि वर्तमान वैश्विक मामले, मरने वालों और टीकाकरण की संख्या क्रमश: 226,995,950, 4,669,300 और 5,807,211,499 हो गई है।
सीएसएसई के अनुसार, दुनिया के सबसे ज्यादा मामलों और मौतों की संख्या क्रमश: 41,782,046 और 669,987 के साथ अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है। कोरोना संक्रमण के मामले में भारत 33,347,325 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है। सीएसएसई के आंकड़े के अनुसार 30 लाख से ज्यादा मामलों वाले अन्य सबसे प्रभावित देश ब्राजील (21,069,017), यूके (7,373,388), रूस (7,110,656), फ्रांस (7,021,091), तुर्की (6,766,978), ईरान (5,378,408), अर्जेंटीना (5,234,851), कोलंबिया (4,936,052), स्पेन (4,926,324), इटली (4,623,155), इंडोनेशिया (4,181,309), जर्मनी (4,127,174) और मैक्सिको (3,542,189) हैं।
जिन देशों ने 100,000 मौतों का आंकड़ा पार कर लिया है। उनमें ब्राजील (589,246), भारत (443,928), मैक्सिको (269,913), पेरू (198,860), रूस (192,340), इंडोनेशिया (139,919), यूके (135,134), इटली (130,167), कोलंबिया (125,782), फ्रांस (116,508), ईरान (116,072) और अर्जेंटीना (114,101) शामिल हैं।
(आईएएनएस)
Created On :   17 Sept 2021 9:00 AM IST