बांग्लादेश में कोविड वैक्सीन की चौथी खुराक देना शुरू

Fourth dose of Kovid vaccine started in Bangladesh
बांग्लादेश में कोविड वैक्सीन की चौथी खुराक देना शुरू
कोविड-19 महामारी बांग्लादेश में कोविड वैक्सीन की चौथी खुराक देना शुरू
हाईलाइट
  • तीसरा कोविड-19 टीका लग चुका है

डिजिटल डेस्क, ढाका। बांग्लादेश ने मंगलवार को प्राथमिकता वाले समूहों को कोविड-19 वैक्सीन की चौथी खुराक देना शुरू कर दिया है। ढाका के एक अस्पताल में अभियान शुरू करने के बाद स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय (डीजीएचएस) के महानिदेशक अहमदुल कबीर ने कहा कि प्राथमिकता वाले समूहों में महामारी और गर्भवती महिलाओं के लिए काम करने वाले लोग शामिल हैं।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने डीजीएचएस के हवाले से कहा कि 60 वर्ष से अधिक आयु के लोग, जिन्हें पहले तीसरा कोविड-19 टीका लग चुका है, उन्हें भी इस अभियान के तहत टीका लगाया जाएगा। निदेशालय ने कहा कि 2020 में महामारी शुरू होने के बाद से, देश में अब तक कुल 20,36,938 मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें 29,438 मौतें हुई और 19,86,857 लोग ठीक हुए हैं। दिसंबर तक, बांग्लादेश में लगभग 339 मिलियन वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है।

(आईएएनएस)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   20 Dec 2022 5:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story