पाकिस्तान: मंत्री फवाद ने एलन को दिया निमंत्रण, लोगों ने पूछा- तुम्हारे यहां बिजली आती है क्या ?
- टेस्ला कंपनी के सह- संस्थापक दिया था निमंत्रण
- फवाद हुसैन के ट्वीट पर मजाक
- फैक्ट्री सेटअप के लिए की थी पेशकश
डिजिटल डेस्क, इस्लामाबाद। इमरान सरकार के मंत्री फवाद हुसैन ने एलन स्पेसएक्स के सीईओ और टेस्ला कंपनी के सह- संस्थापक एलन रीव मस्क को अपने देश में आमंत्रित किया। फवाद ने ट्वीट कर एलन को निमंत्रण दिया। जिस पर लोगों ने ट्विटर पर फवाद का जमकर मजाक बनाया।
ट्वीट पर लोगों ने उड़ाया मजाक
दरअसल, अल अरेबिया इंग्लिश ने एक ट्वीट कर लिखा, एलन मस्क इस साल करीब 5 करोड़ इलेक्ट्रिक वाहन तैयार करने की योजना बना रहे है। जिस पर पाकिस्तान के सांइस और टेक्नॉलाजी मंत्री फवाद हुसैन ने ट्वीट कर लिखा, उन्हें इस काम के लिए पाकिस्तान आना चाहिए। बस इसके बाद क्या था, कई ट्विटर यूजरों ने ट्वीट को हाथों हाथ लेकर पाकिस्तान के मंत्री फवाद का मजाक बनाने लगे।
Dear @elonmusk your next destination may be Pak,68% of world population lives within 3.5 hrs fligt radius from Isld,we offer ten years zero tax facility and custom free import for factory setup,no other country may offer,plus we are worlds 3rd biggest freelance software exporters https://t.co/CkHznHAQ1P
— Ch Fawad Hussain (@fawadchaudhry) January 5, 2020
एलनएक्स स्पैस के सीईओ को बुलाया था पाकिस्तान
फवाद हुसैन ने ट्वीट कर लिखा कि प्रिय एलन मस्क, आपकी अगली मंजिल शायद पाकिस्तान होना चाहिए। दुनिया का 68 प्रतिशत आबादी वाला इस्लामाबाद से 3.5 घंटे की समीप उड़ान पर है। हम आपको दस साल के लिए जीरो टैक्स सुविधा और फैक्ट्री सेटअप के लिए कस्टम मुफ्त आयात की पेशकश करते है, यह सुविधा कोई अन्य देश पेश नहीं कर सकता है, साथ ही हम दुनिया के तीसरे सबसे बड़े फ्रीलांस सॉफ्टवेयर एक्सपोर्टर्स भी हैं।
यूजर्स बोले- बिजली आती है क्या
bkl bijli aati hai tumhare yahan ? https://t.co/O7N5NXVeck
— Maithun
Created On :   6 Jan 2020 12:12 PM IST