पाकिस्तान: मंत्री फवाद ने एलन को दिया निमंत्रण, लोगों ने पूछा- तुम्हारे यहां बिजली आती है क्या ?

Elon musk invited in Pakistan by fawad Hussain
पाकिस्तान: मंत्री फवाद ने एलन को दिया निमंत्रण, लोगों ने पूछा- तुम्हारे यहां बिजली आती है क्या ?
पाकिस्तान: मंत्री फवाद ने एलन को दिया निमंत्रण, लोगों ने पूछा- तुम्हारे यहां बिजली आती है क्या ?
हाईलाइट
  • टेस्ला कंपनी के सह- संस्थापक दिया था निमंत्रण
  • फवाद हुसैन के ट्वीट पर मजाक
  • फैक्ट्री सेटअप के लिए की थी पेशकश

डिजिटल डेस्क, इस्लामाबाद। इमरान सरकार के मंत्री फवाद हुसैन ने एलन स्पेसएक्स के सीईओ और टेस्ला कंपनी के सह- संस्थापक एलन रीव मस्क को अपने देश में आमंत्रित किया। फवाद ने ट्वीट कर एलन को निमंत्रण दिया। जिस पर लोगों ने ट्विटर पर फवाद का जमकर मजाक बनाया। 

ट्वीट पर लोगों ने उड़ाया मजाक
दरअसल, अल अरेबिया इंग्लिश ने एक ट्वीट कर लिखा, एलन मस्क इस साल करीब 5 करोड़ इलेक्ट्रिक वाहन तैयार करने की योजना बना रहे है। जिस पर पाकिस्तान के सांइस और टेक्नॉलाजी मंत्री फवाद हुसैन ने ट्वीट कर लिखा, उन्हें इस काम के लिए पाकिस्तान आना चाहिए। बस इसके बाद क्या था, कई ट्विटर यूजरों ने ट्वीट को हाथों हाथ लेकर पाकिस्तान के मंत्री फवाद का मजाक बनाने लगे।

एलनएक्स स्पैस  के सीईओ को बुलाया था पाकिस्तान
फवाद हुसैन ने ट्वीट कर लिखा कि प्रिय एलन मस्क, आपकी अगली मंजिल शायद पाकिस्तान होना चाहिए। दुनिया का 68 प्रतिशत आबादी वाला इस्लामाबाद से 3.5 घंटे की समीप उड़ान पर है। हम आपको दस साल के लिए जीरो टैक्स सुविधा और फैक्ट्री सेटअप के लिए कस्टम मुफ्त आयात की पेशकश करते है, यह सुविधा कोई अन्य देश पेश नहीं कर सकता है, साथ ही हम दुनिया के तीसरे सबसे बड़े फ्रीलांस सॉफ्टवेयर एक्सपोर्टर्स भी हैं। 

यूजर्स बोले- बिजली आती है क्या

 

Created On :   6 Jan 2020 12:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story