चिली में कोरोना के मामले 7,000 से ज्यादा हुए

Corona cases exceed 7,000 in Chile
चिली में कोरोना के मामले 7,000 से ज्यादा हुए
कोरोना का आतंक चिली में कोरोना के मामले 7,000 से ज्यादा हुए
हाईलाइट
  • चिली में कोरोना के मामले 7
  • 000 से ज्यादा हुए

डिजिटल डेस्क, सैंटियागो। चिली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 7,000 से ज्यादा नए मामले सामने आए, जो सात महीनों में सबसे ज्यादा है। ये जानकारी चिली के स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी।

मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि नए मामलों के साथ ही देश में कोरोना के कुल 1,849,465 केस हो गए है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, गुरुवार को कोरोना से 41 लोगों की मौत हो गई, जिससे महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 39,331 हो गई।

मंत्रालय ने कहा, बुधवार को कोरोना पॉजिटिविटी रेट देशभर में 6.9 प्रतिशत और सैंटियागो मेट्रोपॉलिटन क्षेत्र में 7.39 प्रतिशत हो गई है। तो वहीं चिली के 16 क्षेत्रों में से किसी में भी पॉजिटिविटी रेट 2 प्रतिशत से कम नहीं है।

चिली में दिसंबर 2021 तक रोजाना औसतन 2,500 कोरोना मामले दर्ज किए जा रहे थे लेकिन जनवरी में कोरोनवायरस के ओमिक्रॉन वेरिएंट के कारण रोजाना 5,000 मामले सामने आने लगे।

इस बीच, चिली ने जनवरी में कोरोना के खिलाफ वैक्सीन की दूसरी बूस्टर खुराक को लागू कर दिया है।

 

आईएएनएस

Created On :   14 Jan 2022 10:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story