कनाडा ने लुहान्स्क, डोनेट्स्क के 203 व्यक्तियों पर लगाया प्रतिबंध
- यूक्रेन की धरती से रूसी सेना की तत्काल वापसी का कनाडा ने किया आह्वान
डिजिटल डेस्क, ओटावा। कनाडा की विदेश मंत्री मेलानी जोली ने यूक्रेन के अलगाववादी डोनबास क्षेत्र के लुहान्स्क और डोनेट्स्क की पीपुल्स काउंसिल के 11 वरिष्ठ अधिकारियों और 192 अन्य सदस्यों पर नए प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि कनाडा यूक्रेन की धरती से रूसी सेना की तत्काल वापसी का आह्वान करता रहा है और ये उपाय रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर और दबाव डालेंगे। 2014 से, कनाडा ने 1,400 से अधिक व्यक्तियों और संस्थाओं पर प्रतिबंध लगाए हैं।
इनमें से कई प्रतिबंध कनाडा के सहयोगियों और भागीदारों के साथ तालमेल कर लगाए गए हैं। कनाडा के ताजा प्रतिबंध ने सूचीबद्ध व्यक्तियों और संस्थाओं पर संपत्ति फ्रीज और प्रतिबंध लगाये हैं। बता दें कि 24 फरवरी से जब रूस ने यूक्रेन पर अपना आक्रमण शुरू किया, कनाडा ने लगभग 1,000 व्यक्तियों और संस्थाओं पर प्रतिबंध लगाए हैं।
(आईएएनएस)
Created On :   28 April 2022 3:31 PM IST