पाकिस्तान में बम विस्फोट, 5 लोगों की मौत 35 घायल

Bomb blast in Pakistan, 5 killed, 35 wounded
पाकिस्तान में बम विस्फोट, 5 लोगों की मौत 35 घायल
पाकिस्तान में बम विस्फोट, 5 लोगों की मौत 35 घायल
हाईलाइट
  • पाकिस्तान के क्वेटा शहर में एक पुलिस स्टेशन के बाहर बम विस्फोट
  • हादसे में पांच लोगों की मौत 35 अन्य घायल

डिजिटल डेस्क, इस्लामाबाद। पाकिस्तान के क्वेटा शहर में एक पुलिस स्टेशन के बाहर बम विस्फोट होने से पांच लोगों की मौत हो गई और 35 अन्य घायल हो गए। पुलिस प्रवक्ता मोहम्मद रमजान ने क्वेटा से समाचार एजेंसी एफे को बताया कि मंगलवार को विस्फोटकों से लदी एक मोटरसाइकिल में रिमोट से विस्फोट किया गया। मोटरसाइकिल एक पुलिस स्टेशन व अधिकारियों से भरी एक वैन के पास पार्क की गई थी।

रमजान ने कहा, सभी पांच मृतक आम नागरिक थे, 35 लोग घायल हुए हैं। गंभीर रूप से घायल आठ लोगों को बलूचिस्तान की राजधानी क्वेटा के अस्पतालों में भेज दिया गया है। मंगलवार दोपहर को हुए हमले की जिम्मेदारी अभी तक किसी संगठन ने नहीं ली है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने बयान जारी कर हमले की निंदा करते हुए मारे गए लोगों के प्रति दुख जताया है। लगभग 10 लाख की आबादी वाला शहर क्वेटा बलूच अलगाववादियों, पाकिस्तानी तालिबान और अन्य जेहादी संगठनों की उपस्थिति के कारण देश के सबसे खतरनाक शहरों में से है।

 

Created On :   31 July 2019 2:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story