अमेरिका और कनाडा के फाइटर प्लेन ने रूस के बमवर्षकों को रोका
- अलास्का की सीमा पर रोके विमान
- कनाडा या अमेरिका के क्षेत्र में नहीं किया प्रवेश
- सकारात्मक तरीके से दिया कार्रवाई को अंजाम
वॉशिंगटन, आईएएनएस। नॉर्थ अमेरिकन एयरोस्पेस डिफेंस कमांड (एनओआरएडी) के अनुसार, अमेरिकी और कनाडाई लड़ाकू विमानों ने रूसी बमवर्षकों को अलास्का की सीमा पर रोका। एजेंसी सिन्हुआ ने एनओआरएडी के ट्वीट का हवाला देते हुए गुरुवार को बताया कि टैंकर विमानों, प्रारंभिक चेतावनी और नियंत्रण एयरक्राफ्ट समर्थित दो अमेरिकी एफ-22 और दो कनाडाई सीएफ-18 लड़ाकू विमानों ने दो टीयू-95 बीयर बमवर्षकों को अलास्का और कनाडाई एडीआईजेड(एयर डिफेंस आईडिटेंफिकेशन जोन) सीमा पर 8 अगस्त को सकारात्मक तरीके से रोका है।
एनओआरएडी ने आगे कहा, रूसी विमान बेउफोर्ट सागर में अंतरराष्ट्रीय हवाई क्षेत्र में रहा और विमान ने अमेरिका या कनाडाई संप्रभु हवाई क्षेत्र में किसी भी वक्त प्रवेश नहीं किया। एनओआरएडी, अमेरिका और कनाडा का एक द्विराष्ट्रीय संगठन है, जो उत्तरी अमेरिका क्षेत्र के एयरोस्पेस चेतावनी, एयरोस्पेस नियंत्रण और समुद्री चेतावनी के मिशन को अंजाम देता है।
Created On :   9 Aug 2019 5:30 PM IST