अमेरिका को चीन के अंदरूनी मामलों में हस्तक्षेप नहीं करना है

America should not interfere in Chinas internal affairs
अमेरिका को चीन के अंदरूनी मामलों में हस्तक्षेप नहीं करना है
चीन अमेरिका को चीन के अंदरूनी मामलों में हस्तक्षेप नहीं करना है
हाईलाइट
  • थाईवान चीन की प्रादेशिक भूमि का एक अभिन्न भाग है।

डिजिटल डेस्क, बीजिंग। अमेरिका ने 2022 वित्त वर्ष के व्यापक अनुदान विधेयक को कानून में हस्ताक्षर किए। इसे लेकर चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा की वैदेशिक मामलात समिति के प्रवक्ता ने वक्तव्य जारी किया।

प्रवक्ता ने कहा कि इस विधेयक में थाईवान, हांगकांग, तिब्बत, शिनच्यांग आदि चीन से जुड़े कई नकारात्मक धाराएं शामिल हैं। चीन ने कई बार अमेरिका के सामने गंभीरता से यह मामला उठाया, लेकिन अमेरिका ने इसकी अनदेखी कर 15 मार्च को 2022 वित्त वर्ष के व्यापक अनुदान विधेयक को कानून में हस्ताक्षर किए। यह चीन के राष्ट्रीय हितों के लिए गंभीर नुकसान है और चीन के अंदरूनी मामलों में धृष्टतापूर्वक हस्तक्षेप है। चीन इसका ²ढ़ विरोध करता है।

प्रवक्ता ने कहा कि दुनिया में सिर्फ एक चीन है। थाईवान चीन की प्रादेशिक भूमि का एक अभिन्न भाग है। यह ऐतिहासिक और कानूनी तथ्य है। कोई भी नक्शा जो सही ढंग से थाईवान को चिन्हित करता है, वह उक्त तथ्य पर आधारित है। अमेरिका थाईवान के मानचित्र के बहाने राजनीतिक हेरफेर करता है और एक चीन एक थाईवान का पक्ष लेता है, यह एक चीन की नीति का उल्लंघन है। हांगकांग, तिब्बत और शिनच्यांग से जुड़े मामला चीन के अंदरूनी मामला है। चीन के अंदरूनी मामलों में हस्तक्षेप करने, चीन का विकास रोकने और चीन की सुरक्षा व सामाजिक स्थिरता को नुकसान पहुंचाने की अमेरिका की कुचेष्टा सफल नहीं होगी।

देश की प्रभुसत्ता, सुरक्षा और विकास के हित की रक्षा में चीन का संकल्प अविचल है। चीन अमेरिका से थाईवान की स्वतंत्रता की कार्रवाई का समर्थन न करने और चीन के अंदरूनी मामलों में हस्तक्षेप न करने का आग्रह करता है।

(साभार---चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)

 

(आईएएनएस)

Created On :   17 March 2022 6:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story