पश्चिमी पापुआ प्रांत में 6.1 तीव्रता का आया भूकंप, नहीं हुआ कोई नुकसान

पश्चिमी पापुआ प्रांत में 6.1 तीव्रता का आया भूकंप, नहीं हुआ कोई नुकसान
इंडोनेशिया में भूकंप पश्चिमी पापुआ प्रांत में 6.1 तीव्रता का आया भूकंप, नहीं हुआ कोई नुकसान
हाईलाइट
  • भूकंप के झटकों ने संभावित रूप से सुनामी को ट्रिगर नहीं किया

डिजिटल डेस्क, जकार्ता। इंडोनेशिया के पश्चिमी पापुआ प्रांत में गुरुवार को 6.1 तीव्रता का भूकंप आया, लेकिन इससे नुकसान या हताहत होने की कोई प्रारंभिक रिपोर्ट जारी नहीं की गई। मौसम विज्ञान एजेंसी ने इसकी जानकारी दी। देश के मौसम विज्ञान, जलवायु विज्ञान और भूभौतिकी एजेंसी के अनुसार, भूकंप के झटकों ने संभावित रूप से सुनामी को ट्रिगर नहीं किया।

एजेंसी ने कहा कि भूकंप दोपहर 12.46 बजे आया, जिसका केंद्र पैमाना जिले से 115 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में और 14 किलोमीटर गहराई में था। एजेंसी के मुताबिक भूकंप के झटके प्रांत में महसूस नहीं किए गए। पश्चिमी पापुआ प्रांत में आपदा प्रबंधन एजेंसी की आपातकालीन इकाई के एक अधिकारी अगुस सैफुल ने भी कहा कि प्रांत में भूकंप के झटके महसूस नहीं किए गए।

अधिकारी ने सिन्हुआ को फोन पर बताया, अभी तक, इमारतों या घरों के क्षतिग्रस्त होने, घायल या किसी के हताहत होने की कोई रिपोर्ट नहीं मिली है। यहां झटके महसूस नहीं किए गए।

(आईएएनएस)

Created On :   11 Nov 2021 2:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story