दक्षिण चीन में 5.2 तीव्रता के भूकंप में एक की मौत, 4 घायल
डिजिटल डेस्क, बीजिंग। चीन में गुआंग्शी के जिंग्शी शहर में सोमवार की सुबह रिक्टर पैमाने पर 5.2 तीव्रता का भूकंप आया। इस भूकंप में एक व्यक्ति ने अपनी जान गंवा दी, जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। चीन की समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक यह भूकंप गुआंग्शी ज़ुआंग के ऑटोनॉमस इलाके में सुबह 9.18 मिनट पर आया, जिसका केंद्र करीब 10 किलोमीटर की गहराई में था। इसके जोरदार झटके डाक्सिन काउंटी के लोगों ने भी महसूस किए।
RT @globaltimesnews: #UPDATE: One person confirmed dead, as of now, in the 5.2-magnitude earthquake that hit Jingxi County in Baise, South China"s Guangxi Zhuang Autonomous Region. Rescue team has arrived in the seismic area: CCTV pic.twitter.com/xtFGwfsVQk
— China Observer (@ChinaObserver2) November 25, 2019
जिंग्शी के आपात विभाग ने बताया की भूकंप के चलते शहर के कई घरों की दीवारों में दरारें पड़ गई। इसके अलावा बहुत से इलाकों में चट्टानों के गिरने की भी जानकारी मिली है। हालांकि काउंटी के अधिकारियों द्वारा स्थिति का जायजा लेने के लिए बचाव दल भेज दिया गया है। वहीं चाइना अर्थक्वेक नेटवर्क्स सेंटर (CENC) के ने बताया ति भूकंप का केंद्र 22.89 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 106.65 डिग्री पूर्वी देशांतर पर रहा।
Created On :   25 Nov 2019 1:50 PM IST