म्यांमार में ओमिक्रॉन के 42 नए मामले
- म्यांमार में ओमिक्रॉन के 42 नए मामले
डिजिटल डेस्क, यांगून। म्यांमार में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के 42 नए मामले सामने आए हैं, जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 63 हो गई है। ये आंकड़े स्वास्थ्य मंत्रालय ने साझा किए हैं।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि ओमिक्रॉन भारत से लौटे 32 लोगों के सैंपल और संयुक्त अरब अमीरात से 4, मलेशिया और थाईलैंड से 3-3 सैंपल में पाया गया है।
मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटों में कोरोना के 172 नए मामले सामने आए, इसी के साथ गुरुवार को म्यांमार में कोरोना संक्रमणों की संख्या बढ़कर 532,725 हो गई है।
बीते 24 घंटे में एक शख्स की मौत होने के साथ ही अब तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 19,298 हो गई है।
गुरुवार तक कुल 510,883 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है जबकि 61.7 लाख से ज्यादा सैंपल का टेस्ट किया गया है।
म्यांमार में मार्च 2020 में पहले दो कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए थे।
आईएएनएस
Created On :   14 Jan 2022 8:30 AM IST