बाली में आया भूकंप, एक इमारत के मलबे में तीन लोगों की मौत, 7 अन्य घायल

3 killed, 7 injured in Bali earthquake
बाली में आया भूकंप, एक इमारत के मलबे में तीन लोगों की मौत, 7 अन्य घायल
इंडोनेशिया बाली में आया भूकंप, एक इमारत के मलबे में तीन लोगों की मौत, 7 अन्य घायल

डिजिटल डेस्क, बाली। इंडोनेशिया के रिसॉर्ट द्वीप बाली में शनिवार को आए 4.8 तीव्रता के भूकंप के बाद ढही एक इमारत के मलबे में तीन लोगों की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए।

मौसम विज्ञान, जलवायु विज्ञान और भू-भौतिकी एजेंसी ने कहा कि भूकंप का केंद्र, (जो सुबह 3.18 बजे 10 किमी की गहराई के साथ आया था) करंगसेम जिले से 8 किमी उत्तर-पश्चिम में स्थित था। पास के लोम्बोक द्वीप तक झटके महसूस किए गए। झटके से कोई सुनामी नहीं आई है।

बाली की आपदा प्रबंधन एजेंसी की ऑपरेशनल यूनिट के प्रमुख गेदे अधि टियाना पुत्रा ने सिन्हुआ को बताया कि बंगाली जिले में दो लोगों की मौत हुई है, जबकि तीसरा पीड़ित और बचाए जा रहे व्यक्ति करंगसेम के थे। उन्होंने कहा कि सात लोगों का फ्रैक्च र होने के बाद इलाज किया जा रहा है। भूकंप से कई घर नष्ट हो गए और अधिकांश नुकसान बांग्ला जिले में हुआ है।

पुत्रा ने कहा कि भूकंप के प्रभाव का जोखिम मूल्यांकन आपदा एजेंसी द्वारा किया गया। अधिकारी के अनुसार, भूकंप के कारण भूस्खलन भी हुआ है।

(आईएएनएस)

Created On :   16 Oct 2021 4:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story