Ship sinks: 43 लोग, 5800 गायों से भरा जहाज दक्षिणी जापान में डूबा, बचाव दल को मिला दूसरा क्रू मेंबर, अन्य की तलाश जारी

2nd crew member, dead cows found after ship sinks off Japan
Ship sinks: 43 लोग, 5800 गायों से भरा जहाज दक्षिणी जापान में डूबा, बचाव दल को मिला दूसरा क्रू मेंबर, अन्य की तलाश जारी
Ship sinks: 43 लोग, 5800 गायों से भरा जहाज दक्षिणी जापान में डूबा, बचाव दल को मिला दूसरा क्रू मेंबर, अन्य की तलाश जारी
हाईलाइट
  • जापानी बचाव दल को डूबे जहाज से दूसरे क्रू मेंबर और कई मवेशी मिले
  • न्यूजीलैंड से चीन के पूर्वी तट पर पर जा रहा जहाज डूब गया था

डिजिटल डेस्क, टोक्यो। जापानी बचाव दल को खराब मौसम के चलते डूबे जहाज से दूसरे क्रू मेंबर और कई मवेशी मिले। यह क्रू मेंबर पूर्वी चीन सागर में अमानी ओशिमा आइलैंड के उत्तर-पश्चिम में लगभग 120 किलोमीटर (75 मील) की दूरी पर बेहोश और तैरता हुआ पाया गया। बचाव दल ने क्रू मेंबर को अस्पताल पहुंचायां जहां डॉक्टरों ने बाद में उसे मृत घोषित कर दिया। 

अगस्त के मध्य में न्यूजीलैंड से निकला था जहाज
11,947 टन वजनी यह जहाज अगस्त के मध्य में न्यूजीलैंड से चीन के पूर्वी तट पर तांगशान के लिए निकला था। फिलिपिनो चालक दल के सदस्य, 45 वर्षीय चीफ ऑफिसर एड्वार्डो सरेनो को बुधवार देर रात बचाया गया था।

अधिकारियों ने सरेनो के हवाले से कहा कि उसने लाइफ जैकेट पहन ली थी और समुद्र में कूद गया था। उसके बाद से उसने किसी अन्य चालक दल के सदस्यों को नहीं देखा। चालक दल में फिलीपींस के 39, न्यूजीलैंड के दो और ऑस्ट्रेलिया के दो शामिल थे।

चार नावों में बचावकर्मी, एक विमान और साथ ही गोताखोर शुक्रवार के तलाशी अभियान में शामिल हुए। तट रक्षक के बयान के अनुसार, नारंगी रस्सी और एक लाइफ जैकेट भी बरामद की गई है। बता दें कि दक्षिणी जापान में 5800 गायों को लेकर जा रहा जहाज बुधवार को डूब गया था। इस जहाज पर चालक दल के 43 सदस्य सवार थे।

Created On :   4 Sept 2020 4:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story