सिंगापुर में कोविड के 2 हजार 932 नए मामले दर्ज, कुल संक्रमितों की संख्या 1 लाख 38 हजार के पार
डिजिटल डेस्क, सिंगापुर। सिंगापुर में गुरुवार को कोरोनावायरस के 2,932 नए मामले सामने आए, जिससे देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 138,327 हो गई है। इसकी जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय (एमओएच) ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर साझा की। कोरोनावायरस के 2,412 मामले समुदाय के थे, 517 मामले प्रवासी श्रमिकों में सामने आए और 3 मामले बाहर के थे।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, एमओएच ने कहा कि वर्तमान में अस्पतालों में कुल संक्रमितों के 1,511 मामले हैं, जिनमें से 310 संक्रमित गहन देखभाल इकाइयों में भर्ती हैं और 46 संक्रमित गंभीर स्थिति में हैं।
इसके अलावा कोरोना जटिलताओं के कारण 15 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें से जिन13 लोगों की कोरोना से मौत हुई, उनकी आयु 60 से 89 वर्ष के बीच थी। बुधवार तक, 84 प्रतिशत स्थानीय आबादी को कोरोना के टीकों की दो खुराक मिली है और 85 प्रतिशत को कम से कम एक खुराक मिली है।
(आईएएनएस)
Created On :   15 Oct 2021 9:00 AM IST