पिछले 24 घंटों में 204 नए मामले दर्ज, 5 लोगों ने गवाई जान
- कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 42 लाख से ज्यादा
डिजिटल डेस्क, जकार्ता। इंडोनेशिया में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 204 नए मामले सामने आए, जिससे कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,261,412 हो गई है। इसकी जानकारी देश की कोविड-19 टास्क फोर्स ने दी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने टास्क फोर्स का हवाला देते हुए बताया कि दक्षिण पूर्व एशियाई देश से कोरोना के 182 मरीज ठीक हो गए हैं, जिससे कुल रिकवर होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,112,706 हो गई।
टास्क फोर्स के अनुसार, महामारी से बीते 24 घंटे में 5 लोगों की मौत हुई है, जिससे कुल मरने वालों की संख्या बढ़कर 144,047 हो गई। इंडोनेशिया में अबतक कोरोना वायरस वैक्सीन की 155,414,524 लोगों को पहली खुराक मिली है जबकि 109,955,752 लोगों को दूसरी खुराक मिली है और 1,280,673 लोगों ने अपनी तीसरी खुराक ली है।
इंडोनेशिया ने कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर को काबू करने में कामयाबी हासिल की है, जो डेल्टा वेरिएंट के कारण 15 जुलाई से शुरू हुई थी और अब तक देश में ओमिक्रॉन वेरिएंट के कुल 8 मामले सामने आए हैं।
(आईएएनएस)
Created On :   25 Dec 2021 9:30 AM IST