मलेशिया में 11 हजार 332 नए कोविड मामले दर्ज, 240 लोगों ने गवाई जान

11,332 new Covid-19 cases registered in Malaysia, 240 deaths
मलेशिया में 11 हजार 332 नए कोविड मामले दर्ज, 240 लोगों ने गवाई जान
कोरोना वायरस मलेशिया में 11 हजार 332 नए कोविड मामले दर्ज, 240 लोगों ने गवाई जान
हाईलाइट
  • कुल संक्रमितों की संख्या 22 लाख 20 हजार के पार

डिजिटल डेस्क, कुआलालंपुर। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, मलेशिया में मंगलवार मध्यरात्रि तक 11,332 नए कोविड-19 संक्रमणों की सूचना मिली है, जिससे कुल संक्रमितों की संख्या 2,220,526 हो गई है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने मंत्रालय की वेबसाइट पर जारी आंकड़ों का हवाला देते हुए बताया कि नए मामलों में से 23 बाहर से आने वाले लोग हैं और 11,309 स्थानीय प्रसारण हैं।

वहीं मलेशिया में 240 नई मौतें हुईं, जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 25,935 हो गई। पिछले 24 घंटों में ठीक होने के बाद 14,160 रोगियों को छुट्टी दे दी गई, जिससे कुल ठीक होने और 2,020,099 को छुट्टी दे दी गई। शेष 174,492 सक्रिय मामलों में से 985 को गहन देखभाल में रखा जा रहा है और उनमें से 563 को सांस लेने में सहायता की आवश्यकता है।

देश में अकेले मंगलवार को 329,722 खुराकें दी गईं और लगभग 71 प्रतिशत आबादी ने कम से कम एक खुराक प्राप्त की है और 61.1 प्रतिशत पूरी तरह से टीकाकरण कर चुके हैं।

(आईएएनएस)

Created On :   29 Sept 2021 1:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story