भारत का नाम लेकर बुरे फंसे नेपाली पीएम पुष्प कमल दहल, अपने ही मांग रहे हैं इस्तीफा, जानिए क्या है मामला?
- अपने ही घर में घिरे नेपाली पीएम 'प्रचंड'
- नेपाल की प्रमुख पार्टियों ने मांगा इस्तीफा
डिजिटल डेस्क, काठमांडू। पड़ोसी देश नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' अपने ही घर में एक बयान की वजह से घिर गए हैं। जिसकी वजह से विपक्ष उनके खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं और इस्तीफे की मांग कर रहा है। पीएम पुष्प कमल दहल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वो कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि, एक भारतीय बिजनेसमैन की वजह से नेपाल के प्रधानमंत्री बने हैं। 'प्रचंड' के ये बयान सोशल मीडिया पर वायरल होने से नेपाल की सियासत में भूचाल आ गया है। नेपाल के सभी विपक्षी दल एक सुर में कह रहे हैं कि नई दिल्ली से नियुक्त किए गए 'पीएम' देश को नहीं चाहिए।
'प्रचंड' के बयान की वजह से बीते बुधवार को नेपाली संसद के दोनों सदनों में जमकर हंगामा हुआ। जिसकी वजह से राष्ट्रीय सभा और प्रतिनिधी सभा को स्थगित करना पड़ा। प्रतिनिधी सभा में नेपाल की मुख्य विपक्षी पार्टी नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी और राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी के सांसद खड़े होकर अपना विरोध जताया था। जबकि राजशाही समर्थक राष्ट्रीय प्रजातंत्र के सांसदों ने पीएम के खिलाफ एक सुर में नारे लगाते हुए कहा, "नई दिल्ली की तरफ से नियुक्त प्रधानमंत्री को पद पर बने रहने का अधिकार नहीं है।"
अपने ही विरोध में उतरे
पीएम पुष्प कमल दहल के बयान पर मचे घमासान पर नेपाली कम्युनिस्ट पार्टी के सांसद रहुजी पंत ने कहा कि, प्रधानमंत्री जी को नैतिकता के आधार पर तुरंत इस्तीफा देना चाहिए। नेपालवासियों को दिल्ली से नियुक्त किया हुआ पीएम नहीं चाहिए। विपक्ष के अलावा सरकार में मौजूद पार्टियों ने भी प्रचंड के इस बयान पर अपना विरोध जताया है। नेपाली कांग्रेस सांसद बिश्वा प्रकाश शर्मा ने कहा, 'पीएम के बयान की आलोचना चौतरफा होनी चाहिए उनकी टिप्पणी गलत है।'
नेपाली पीएम ने क्या कहा था?
नेपाली पीएम पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' का जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वो कुछ दिन पहले का बताया जा रहा है। वीडियो में प्रचंड भारतीय बिजनेसमैन सरदार प्रीतम सिंह का जिक्र करते हुए एक कार्यक्रम में बोल रहे हैं कि, सरदार प्रीतम सिंह भारत-नेपाल रिश्तों में एक बेहद ही मजबूत कड़ी हैं।
नेपाल के प्रमुख अखबार काठमांडू पोस्ट के मुताबिक, पीएम 'प्रचंड' ने एक कार्यक्रम में कहा कि, मुझे पीएम बनाने के लिए सरदार प्रीतम सिंह ने काफी प्रयास किया था। इसके लिए वो कई बार दिल्ली गए और कठमांडू में मौजूद नेताओं से कई दौर की बातचीत की, जिसके बाद मैं नेपाल का पीएम नियुक्त हुआ। पीएम के इसी बयान पर नेपाल की प्रमुख विपक्षी पार्टियां घेर रही हैं और 'दहल' से इस्तीफे की मांग कर रही हैं।
सत्ताधारी पार्टी ने बुलाई कार्यकारिणी की बैठक
हालांकि, विरोध होता देख पीएम 'प्रचंड' अपने बयान से पलटते हुए दिखाई दे रहे हैं। नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी की छात्र शाखा की तरफ से आयोजित एक कार्यक्रम में गए 'प्रचंड' ने कहा कि, पहले की तरह ही इस बार भी देश की विपक्षी पार्टियां मेरे मुंह में अपना शब्द डाल रही हैं। लेकिन वो अपने कोशिश में कभी कामयाब नहीं होगी। वहीं नेपाली पीएम के इसी बयान पर सत्ताधारी पार्टी नेपाली कांग्रेस ने पार्टी की केंद्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई है।
Created On :   6 July 2023 3:48 PM IST