बांग्लादेश की नसीहत: भारत की टिप्पणी से बांग्लादेश नाराज! यूनुस सरकार ने आंतरिक मामले से रहने को कहा दूर, क्या है पूरा मामला?
![भारत की टिप्पणी से बांग्लादेश नाराज! यूनुस सरकार ने आंतरिक मामले से रहने को कहा दूर, क्या है पूरा मामला? भारत की टिप्पणी से बांग्लादेश नाराज! यूनुस सरकार ने आंतरिक मामले से रहने को कहा दूर, क्या है पूरा मामला?](https://www.bhaskarhindi.com/h-upload/2025/02/10/1402055-yunus.webp)
- भारत के बयान पर भड़का बांग्लादेश
- यूनुस सरकार ने दी नसीहत
- शेख मुजीबुर रहमान के आवास पर हुआ था हमला
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बांग्लादेश के संस्थापक शेख मुजीबुर रहमान के आवास पर हुए हमले के बाद भारत ने घटना की निंदा की। जिसके बाद बांग्लादेश की भी प्रतिक्रिया सामने आई है। पड़ोसी मुल्क की अंतरिम सरकार का कहना है कि भारत का ऐसे आंतरिक मामलों में टिप्पणी करना ठीक नहीं है। दरअसल, बुधवार (5 फरवरी) को हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारियों ने धनमंडी 32 स्थित संस्थापक शेख मुजीबुर रहमान के आवास में तोड़फोड़ कर घर को आग के हवाले कर दिया। इतना ही नहीं बल्कि पार्टी अवामी लीग पर भी प्रतिबंध लगाने की मांग की।
बांग्लादेश की नसीहत
बांग्लादेश की फॉरेन मिनिस्ट्री के प्रवक्ता मोहम्मद रफीकुल आलम ने भारत को इस मामले में हस्तक्षेप न करने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि भारत के विदेश मंत्रालय का बयान बांग्लादेश के आंतरिक मामलों से जुड़ा हुआ है। इतना ही नहीं बल्कि यह अनुचित भी है। हम उम्मीद करते हैं कि अन्य देश भी बांग्लादेश के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप नहीं करेंगे।
भारत का बयान
भारत ने इस घटना की खूब निंदा की थी। भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा था कि शेख मुजीबुर रहमान का ऐतिहासिक आवास बांग्लादेश के लोगों के वीर प्रतिरोध का प्रतीक था और इसका नष्ट किया जाना दुखद है।
अवामी लीग के प्रति लोगों का विद्रोह
आपको बता दें कि, जब से शेख हसीना ने देश छोड़ा है तब से उनकी पार्टी अवामी लीग के नेताओं पर खूब अत्याचार हो रहे हैं। प्रदर्शनकारी लगातार पार्टी पर प्रतिबंध लगाने की मांग कर रहे हैं। हाल ही में बांग्लादेश में एक बार फिर प्रदर्शन हुआ। अवामी लीग के नेताओं के घरों में तोड़फोड़ की गई।
यूनुस सरकार का बड़ा एक्शन
मोहम्मद यूनुस ने देश की स्थिति को देखते हुए 'ऑपरेशन डेविल हंट' शुरू करने का आदेश दिया। ताकि देश का माहौल खराब करने वालों और अराजकता फैलाने वाले लोगों के खिलाफ एक्शन लिया जा सके। यूनाइटेड न्यूज ऑफ बांग्लादेश की रिपोर्ट के अनुसार, इस अभियान के तहत अब तक 40 लोगों को अरेस्ट कर लिया गाया है। यह गिरफ्तारी पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग के नेता के घर तोड़फोड़ के मामले में पुलिस द्वारा की गई है।
Created On :   10 Feb 2025 9:32 AM IST