पाकिस्तान: मरियम नवाज का यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद के साथ हाथ मिलाना पाकिस्तान में बना चर्चा का विषय, मीडिया से लेकर सोशल मीडिया तक छिड़ी बहस
- पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की मुख्यमंत्री
- प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की भतीजी
- निजी यात्रा पर पाकिस्तान पहुंचे यूएई के राष्ट्रपति
डिजिटल डेस्क, लाहौर। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज का यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद के साथ हाथ पर हाथ रखकर मिलाना पाकिस्तान में चर्चा का विषय बना हुआ है। दोनों की तस्वीर मीडिया से लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में छाई हुई है। सोशल मीडिया पर दोनों को लेकर एक नई बहस शुरु हो गई है साथ ही तस्वीर भी धड़ल्ले से जमकर वायरल हो रही है। आपको बता दें मरियम नवाज पाकिस्तान के मौजदा प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की भतीजी भी है। कुछ लोग इसे आज के हिसाब से सही ठहरा रहे है तो कई लोग इसे शरीयत यानी इस्लामी कानूनों के खिलाफ बता रहे है।
सोशल मीडिया पर इमरान खान के समर्थकों और शहबाज शरीफ व मरियम के समर्थकों में खूब बहस चल रही है। कमेंटबाजी के दौर में हर कोई अपने हिसाब से कमेंट किए जा रहा है। हालांकि इमरान खान के समर्थक इसे पाकिस्तान के लिए शर्मनाक बता रहे हैं तो मरियम नवाज के समर्थक उन्हें याद दिला रहे हैं कि कैसे अपनी सत्ता के समय इमरान खान भी गैर महिलाओं से हाथ मिलाते रहे हैं।
सोशल मीडिया पर मरियम नवाज को इसलिए भी ट्रोल किया जा रहा है क्योंकि कुछ लोगों का कहना है कि कुछ समय पहले जब उन्हें एक केस में जांच एजेंसी एनबीए के समक्ष उपस्थित होना था, तो उन्होंने यह कहते हुए पेश होने से इनकार कर दिया पूछताछ करने वाले सभी व्यक्ति गैर महरम होंगे और वह उस से असहज होंगी। नवाज के इस बहाने को उस समय में भी अजीब माना गया था और आज भी।
आपको बता दें मंगलवार को यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद और उप राष्ट्रपति शेख मंसूर बिन जायद पाकिस्तान की निजी यात्रा पर पहुंचे। पाकिस्तान के रहीम यार खान इलाके में बने हवाईअड्डे पर प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और उनकी भतीजी मरियम नवाज ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया। स्वागत के दौरान ही पंजाब प्रांत की मुख्यमंत्री मरियम नवाज ने यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद से आगे बढ़कर हाथ मिलाया। पाकिस्तान में इसी पर विवाद खड़ा हो गया।
Created On :   10 Jan 2025 9:51 AM IST