दो देशों के बीच तनाव: इजराइली सरकार ने ब्रिटेन की दो सांसदों को अपने देश में एंट्री देने से रोका, यूके ने कहा बेहद चिंताजनक

- इजराइल ने सांसदों की एंट्री रोकी तो भड़का ब्रिटेन
- बच्चों के यौन शोषण के आरोप में ब्रिटिश सांसद गिरफ्तार
- ब्रिटिश विदेश मंत्री ने जताई नाराजगी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ब्रिटेन की दो सांसदों को इजराइल सरकार ने अपने देश में प्रवेश करने से रोक दिया. और उन्हें हिरासत में ले लिया, हालांकि बाद में विवाद बढ़ते देख दोनों सांसदों को निर्वासित कर दिया। इजराइल सरकार ने अभी तक सांसदों को रोकने के पीछे की वजह नहीं बताई है। ब्रिटिश विदेश मंत्री ने जताई नाराजगी।
नाराजगी जताते हुए ब्रिटेन के विदेश मंत्री डेविड लैमी ने सांसदों के साथ इजराइल में हुए इस प्रकार के कृत्य को बेहद निंदनीय और चिंताजनक बताया। इजराइल के इस रवैये से दोनों देशो के बीच तनाव पैदा हो गया है। ब्रिटिश विदेश मंत्री ने दोनों सांसदों के संपर्क में होने और उन्हें समर्थन देने की बात कही हैं। जिन सांसदों को रोका गया उनके नाम युआन यांग और एब्तेसाम मोहम्मद बताए जा रहे है। दोनों सांसद सत्ताधारी लेबर पार्टी की सांसद हैं। दोनों लंदन से इजराइल पहुंचीं थीं। लेकिन सरकार ने उनके आने पर रोक दिया।
विदेश मंत्री डेविड लैमी ने अपने इजराइली समकक्ष से साफ शब्दों में कह दिया है कि ब्रिटिश सांसदों के साथ इस तरह का रवैया नहीं अपनाना चाहिए। ब्रिटेन सरकार का फोकस युद्ध विराम कराने, रक्तपात रोकने और बंधकों को मुक्त कराने पर है।
Created On :   6 April 2025 10:50 AM IST