इजराइल-लेबनान युद्ध: नेतन्याहू की लेबनान के नागरिकों को चेतावनी, वीडियो संदेश जारी कर कहा - 'अपने घर छोड़ दें, हमारी लड़ाई आपसे नहीं, हिजबुल्लाह से है'
- लेबनान और इजराइल के बीच तेज हुई जंग
- आईडीएफ के निशाने पर राजधानी बेरूत
- नेतन्याहू ने लेबनानी नागरिकों को दी चेतावनी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इजराइल और लेबनान के बीच जंग बढ़ती जा रही है। सोमवार को इजराइली सेना ने पूरे लेबनान में 300 से ज्यादा मिसाइल दागीं। लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक इस हमले में 274 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, एक हजार से ज्यादा लोग घायल हैं। अलजजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक साल 2006 के बाद से यह इजराइल का लेबनान पर सबसे बड़ा हमला है। बीते 4 दिनों में इजराइल लेबनान शहरों पर करीब 900 मिसाइल दाग चुका है। जिसमें 300 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं।
नेतन्याहू की लेबनान के लोगों को चेतावनी
हमलों के बीच इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने एक वीडियो मैसेज जारी कर कहा, ''मैं लेबनान के लोगों को एक संदेश देना चाहता हूं। इजरायल की लड़ाई आपके साथ नहीं है। हम हिज्बुल्लाह के साथ लड़ रहे हैं, जो कि लंबे समय से आपको ह्यूमन शिल्ड के रूप में इस्तेमाल कर रहा है। वो आपके लिविंग रूम में रॉकेट और गैराज में मिसाइल रख रहा है। उनसे हमारे देश के नागरिकों पर हमले कर रहा है। अपनी सुरक्षा के लिए हमें अब इन हथियारों को नष्ट करने का समय आ गया है। इसलिए आपको चेतावनी दी जा रही है कि आप सभी हिज्बुल्लाह से दूर हो जाएं। कृपया अभी सुरक्षित इलाकों में चलें जाएं।''
वहीं हिजबुल्लाह पर हमले के बाद नेतन्याहू सरकार ने इजराइल में इमरजेंसी की घोषणा कर दी है। एक हफ्ते तक पूरे देश में 'स्पेशल होम फ्रंट सिचुएशन' का ऐलान किया गया है। सरकार की ओर से ये कदम तब उठाया जाता है जब नागरिकों पर दुश्मन देश के हमले की आशंका ज्यादा होती है।
लेबनान में 25 सितंबर तक स्कूल-कॉलेज बंद
हमलों के आशंका के बीच लेबनान में बुधवार, 25 सितंबर तक के लिए स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं। हजारों लोग अपना घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर जा रहे हैं। उधर, इजराइल और लेबनान के बीच बढ़ती हिंसा पर संयुक्त राष्ट्र (यूएन) ने चिंता जाहिर की है। यूएन के ह्यूमन राइट्स डिपार्टमेंट की प्रवक्ता रवीना शामदासानी ने कहा कि हम लेबनान में तनाव बढ़ने, संचार उपकरणों, पेजर पर हमने जो हमले देखे, उसके बाद दोनों ओर से रॉकेट हमले को लेकर बेहद चिंतित हैं। इससे दोनों के बीच संघर्ष बढ़ता दिख रहा है।
Created On :   24 Sept 2024 12:44 AM IST