ISIS चीफ अबू खदीजा मारा गया: पीएम शिया अल-सुदानी ने की पुष्टि, इराकी और अमेरिकी सेना ने किया ढेर

पीएम शिया अल-सुदानी ने की पुष्टि, इराकी और अमेरिकी सेना ने किया ढेर
  • दुनिया का खूंखार आतंकी अबू खदीजा मारा गया
  • ईराकी और अमेरिकी बलों ने ज्वाइंट ऑपरेशन में किया ढेर
  • सीरिया में आईएस की बढ़ती पावर से चिंता में अधिकारी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इराक में आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) का चीफ अब्दुल्ला माकी मुस्लेह अल रिफाई उर्फ अबू खदीजा मारा गया है। इराक के पीएम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसकी जानकारी दी। इराकी पीएम ने बताया कि इस पूरे ऑपरेशन में अमेरिकी सेना ने भी सहयोग दिया।

इराकी और अमेरिकी बलों ने मिलकर पश्चिमी इराक के अनबर प्रांत में स्थित खदीजा के ठिकानों को निशाना बनाया। उन्होंने वहां जमकर एयर स्ट्राइक की जिसमें अबू खदीजा ढेर हो गया। ये ऑपरेशन ऐसे वक्त हुआ जब इराकी अधिकारी बशर अल-असद के मारे जाने के बाद सीरिया में आईएस के उभार पर चिंता जता रहे हैं।

इराकी पीएम ने मोहम्मद शिया अल सुदानी ने ट्विटर पर लिखा कि इराकियों ने आतंकी ताकतों पर अपनी प्रभावशाली जीत जारी रखी है। आतंक के खिलाफ लड़ाई की अपनी कड़ी में ऑपरेशन कमांड और अंतरराष्ट्रीय गठबंधन बलों की टीम ने अब्दुल्ला माकी मुस्लेह अल-रिफाई को मार गिराया है। रिफाई को अबू खादीजा के नाम से भी जाना जाता था। वह अपने गुट यानी इस्लामिक स्टेट का डिप्टी खलीफा था। वह IS में इराक और सीरिया का तथाकथित गवर्नर और विदेशी संचालन कार्यालयों का भी हेड था।

पीएम ने सोशल मीडिया पर जारी अपने बयान में आगे कहा कि अबू खदीजा को इराक और दुनिया के सबसे खतरनाक आतंकवादियों में से एक माना जाता है। बता दें कि एक समय इराक और सीरिया के बड़े हिस्से को अपने कब्जे में करने वाला आईएसआईएस अब दोबारा संगठित होने का प्रयास कर रहा है। साल 2014 में अबू बक्र अल-बगदादी ने इराक और सीरिया के बड़े भाग में खिलाफत की घोषणा की थी। लेकिन साल 2019 में वह अमेरिकी सेना के ऑपरेशन में मारा गया। इसके बाद संगठन का पतन शुरु हो गया।

बता दें कि बीते कुछ समय से इराकी अधिकारी सीरिया में आईएस की बढ़ती पावर से चिंता में हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि सीरिया में जारी उथल-पुथल इस आतंकी समूह को दोबारा उभरने का मौका दे सकती है।

Created On :   15 March 2025 11:30 AM

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story