युद्ध विराम समझौता: हमास ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की चेतावनी पर किया पलटवार

- इजराइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू को पीछे हटाना चाहता है ट्रंप-हमास
- दूसरे चरण के लिए दोनों पक्षों में सहमति नहीं बन सकी
- समझौता का पहला चरण 1 मार्च को पूरा हुआ
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हमास ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की चेतावनी पर पलटवार करते हुए कहा कि उनकी तरफ से फिलिस्तिनियों को बार बार धमकियां मिल रही हैं। हमास ने ट्रंप की इन धमकियों के पीछे की वजह इजराइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू को गाजा युद्धविराम समझौते से पीछे हटाने, गाजा के लोगों की घेराबंदी और भुखमरी बढ़ाने का समर्थन करना है।
आपको बता दें ट्रंप ने तीखे अंदाज में हमास को आखिरी चेतावनी देते हुए कहा कि गाजा में बंधक बनाए गए सभी लोगों को रिहा करना ही होगा। ट्रंप ने आगे कहा कि सभी बंधकों को तत्काल रिहा किया जाए , बाद में नहीं, जिन लोगों की आपने हत्या की है, उनके शवों को वापस किया जाए। अन्यथा गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।
ट्रंप ने कहा ऐसा न करने पर हमास को हमेशा के लिए खत्म कर दिया जाएगा। हमास की मानसिकता को घृणित बताते हुए ट्रंप ने कहा केवल बीमार और विकृत लोग ही शव रखते हैं, हमास बीमार और विकृत हैं!' ट्रंप ने कहा हमास को मेरी ये आखिरी चेतावनी है, यदि वह नहीं माना तो हमास का एक भी मेंबर सुरक्षित नहीं रहेगा। इजराइल और हमास के बीच युद्धविराम समझौते का पहला चरण 1 मार्च को खत्म हो गया। जबकि दूसरे चरण के लिए दोनों पक्षों में सहमति नहीं बन सकी है।
हमास के प्रवक्ता अब्देल-लतीफ अल-कनौआ ने एक संदेश जारी करते हुए कहा कि बाकी इजराइली कैदियों को रिहा करने का सबसे अच्छा तरीका यह है कि कब्जे को दूसरे चरण में ले जाया जाए। इजराइल को मध्यस्थों के जरिये हस्ताक्षरित समझौते का पालन करने के लिए मजबूर किया जाए।
Created On :   6 March 2025 8:02 PM IST