प्रोफाइल चेंज: एलन मस्क ने बदला अपना नाम , जानिए उनका नया नाम ?
- प्रोफाइल नाम और फोटो बदला
- सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बदला नाम
- Kekius Maximus रखा नया नाम
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति ,टेस्ला के सीईओ और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के मालिक एलन मस्क ने अपना नाम बदल लिया है। नाम बदलने के कारण वो सुर्खियों में छा गए है। और उनके इस कदम के पीछे के कारणों को तलाशा जा रहा है। आपको बता दें मस्क ने भले ही प्रोफाइल नेम और फोटो को चेंज कर लिया है,लेकिन अभी भी उनकी प्रोफाइल का यूआरएल x.com/elon-musk ही है।
आपको बता दें मस्क को अक्सर अपने निर्णयों के कारण चर्चा में रहते हैं। नाम बदलने से मस्क ट्रेंड में छाए हुए है। मस्क ने एक्स पर अपना नाम Kekius Maximus कर लिया है। अब मस्क को सोशल मीडिया एक्स पर इसी नाम से जाना जाएगा। एलन मस्क ने नाम के साथ एक्स पर अपनी प्रोफाइल फोटो भी बदल ली है। उन्होंने एक्स पर वेबकॉमिक चरित्र Pepe the Frog इमेज को लगाया है। मस्क की नई प्रोफाइल पिक्चर में Pepe को एक योद्धा के रूप में दिखाया है, जो एक हाथ में एक वीडियो गेम जॉयस्टिक लिया हुआ है।
मस्क के Kekius Maximus नाम रखने के पीछे की वजह हाल ही में मस्क ने क्रिप्टोकरेंसी Kekius Maximus पर पोस्ट करना शुरू किया, जिसने निवेशकों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। नई क्रिप्टोकरेंसी इंटरनेट मीम Pepe the Frog कल्चर से प्रेरित हुई। जिसे अब मस्क ने अपनी प्रोफाइल पिक्चर बनाई है
Created On :   31 Dec 2024 4:22 PM IST