आम चुनाव: कनाडा में चुनावी तारीखों का ऐलान, 28 अप्रैल को मतदान , नए पीएम कार्नी लड़ेंगे चुनाव

कनाडा में चुनावी तारीखों का ऐलान, 28 अप्रैल को मतदान , नए पीएम कार्नी लड़ेंगे चुनाव
  • कार्नी ओटावा क्षेत्र के एक जिले से चुनाव लड़ेंगे
  • कनाडा के हाउस ऑफ कॉमन्स में 343 सीटों के लिए चुनाव
  • 37 दिनों तक चलेगा चुनाव अभियान

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कनाडा में चुनावी तारीखों का ऐलान हो गया है। 28 अप्रैल को मतदान होना है। कनाडा के नए प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने चुनावी तैयारी में जुट गए है। वो पहली बार संसद में जाएंगे। लिबरल पार्टी ने कहा है कि कार्नी ओटावा क्षेत्र के एक जिले से चुनाव लड़ेंगे। कनाडा के हाउस ऑफ कॉमन्स में 343 सीटों के लिए चुनाव अभियान 37 दिनों तक चलेगा। कनाडा को लेकर ट्रंप की व्यापार और विलय की धमकियों के बाद कनाडा में चुनाव दिलचस्प होगा।

लिबरल पार्टी के मुताबिक कार्नी ओटावा के उपनगरीय क्षेत्र नेपियन से चुनाव लड़ेंगे। सीबीसी के पोल ट्रैकर के मुताबिक मौजूदा पीएम मार्क कार्नी आम चुनाव में दोबारा सत्ता में लौट सकते हैं। कार्नी ने भी 14 मार्च को कहा था कि संकट के समय में सरकार को एक मजबूत और स्पष्ट जनादेश की जरूरत है। 14 मार्च को कनाडा के प्रधानमंत्री के रूप में कार्नी ने शपथ ली थी। कंजर्वेटिव पार्टी की ओर से पेशेवर राजनीतिज्ञ पियरे पोलीवरे मुख्य चेहरा होंगे।

आपको बता दें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा को यूएस का 51 राज्य बनाने की बात कही थी। ट्रंप का यही बयान इस बार चुनाव में अहम मुद्दा रहेगा। साथ ही इस समय व्यापार युद्ध भी सबसे बड़ा मुद्दा है। शपथ के दौरान कार्नी ने कहा था कि कनाडा कई चुनौतियों का सामना कर रहा है, नई सरकार इन सब से निपटेंगी।

एक सोशल मीडिया पोस्ट को साझा करते हुए कार्नी ने कहा कि ओटावा में उनके परिवार का पालन-पोषण हुआ और खुद उन्होंने अपने करियर को वहां सार्वजनिक सेवा के लिए समर्पित किया। सबसे पहले कनाडा के केंद्रीय बैंक के मुखिया और उससे पहले इसके डिप्टी के रूप में सेवाएं दी।

Created On :   23 March 2025 9:50 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story