जी-20 सम्मेलन: ब्राजील पुहंचे पीएम मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग, जी-20 सम्मेलन में दोनों नेताओं के बीच हो सकती है मुलाकात
- चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग भी ब्राजील पहुंचे
- पीएम मोदी तीन देशों की पांच दिवसीय यात्रा पर
- जी-20 सम्मेलन में होंगे शामिल
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी -20 सम्मेलन में शामिल होने के लिए ब्राजील पुहंच गए हैं। ब्राजील में भारतीय समुदाय के लोगों ने पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया है। पीएम मोदी के ब्राजील दौरे को काफी अहम माना जा रहा है।
आपको बता दें 18 और 19 नवंबर को रियो डी जनेरियो में दो दिवसीय 19वें G20 सम्मेलन का आयोजन हो रहा है। प्रधानमंत्री मोदी तीन देशों के पांच दिवसीय दौरे पर गए है। आज से पीएम मोदी के विदेश दौरे का दूसरा चरण शुरू होगा। पीएम मोदी ने ब्राजील पहुंचने पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट साझा करते हुए बताया है कि वह जी 20 समिट में कई वैश्विक नेताओं से मिलने को लेकर आश्वस्त हैं। चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग भी जी20 सम्मेलन में शामिल होने के लिए ब्राजील पहुंच गए हैं।
पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए ब्राजील के रियो डी जेनेरियो में उतरा हूँ। मैं शिखर सम्मेलन में होने वाली चर्चाओं और विभिन्न विश्व नेताओं के साथ उपयोगी बातचीत की प्रतीक्षा कर रहा हूँ।
पीएम ने अपनी अगली पोस्ट में कहा रियो डी जेनेरियो पहुंचने पर भारतीय समुदाय द्वारा गर्मजोशी और जीवंत स्वागत से मैं बहुत प्रभावित हूं। उनकी ऊर्जा उस स्नेह को दर्शाती है जो हमें पूरे महाद्वीप में बांधता है।
पीएम ने ब्राज़ील में भारतीय संस्कृति का जश्न! रियो डी जेनेरियो में यादगार स्वागत के लिए सभी का आभार जताया।
ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डी सिल्वा के निमंत्रण पर जिनपिंग रियो डी जनेरियो पहुंचे हैं। जी-20 समिट में पीएम मोदी और शी जिनपिंग की मुलाकात होने की खबरें है। इससे पहले पीएम मोदी यात्रा के पहले चरण में नाइजीरिया पहुंचे थे। जहां पीएम मोदी और नाइजीरिया के राष्ट्रपति बोला अहमद टीनूबू के साथ कई मुद्दों पर द्विपक्षीय वार्ता हुई।
Created On :   18 Nov 2024 10:05 AM IST