चीन-अमेरिका संबंध: चीन को बाइडन की खुली चेतावनी, हमला किया तो ताइवान की जमीन पर उतारे जाएंगे अमेरिकी सैनिक
- चीन को बाइडन की खुली चेतावनी
- ताइवान पर हमला पड़ेगा महंगा
- अमेरिका ताइवान में उतारेगा अपने सैनिक
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपित जो बाइडन ने ताइवान के मुद्दे पर चीन को एक बार फिर खुली धमकी दी है। हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि अगर चीन ताइवान पर हमला करेगा तो निश्चित रूप से ताइवान की जमीन पर अमेरिकी सेना को तैनात किया जाएगा। हालांकि, बाइडेन ने इस बात का खुलासा नहीं किया है कि अमेरिका की तरफ से ये कदम कब और कैसे उठाए जाएंगे। अपने कार्यकाल के शुरूआत में भी जो बाइडन ने ये बात कही थी। अमेरिकी विदेश नीति में बाइडन के इस रूख को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर एक बड़े परिवर्तन के तौर पर देखा जा रहा है।
टाइम्स मैगजीन को दिए इंटरव्यू में जो बाइडन ने कहा कि ताइवान पर चीनी आक्रमण की स्थिति में सेना के प्रयोग से अमेरिका इंकार नहीं कर सकता है। ताइवान की जमीन पर अमेरिकी सैनिकों के इस्तेमाल के स्वरूप से संबंधित सवाल पूछे जाने पर बाइडेन ने बिना स्पष्टीकरण के कहा कि सेना को जमीन पर तैनात करने और हवाई या नौसैनिक शक्ति में काफी अंतर है।
'ताइवान की रक्षा के लिए हम तैयार हैं'
इंटरव्यू में जो बाइडेन से सवाल किया गया कि आपने कई बार ताइवान की रक्षा के लिए अमेरिकी सेना के प्रयोग की बात दोहराई है तो इस बात का मतलब क्या है या इसका क्या स्वरूप होगा? इस सवाल का जवाब देते हुए बाइडन ने कहा कि परिस्थतियों के आधार पर सेना के प्रयोग का स्वरूप तय किया जाएगा। अमेरिकी राष्ट्रपति ने खुले तौर पर कहा कि उन्होंने पहले की साफ तौर पर कह दिया है कि ताइवान की रक्षा के लिए वह पूरी तरह तैयार हैं।
बाइडन ने साफ किया कि अमेरिक किसी भी रूप में ताइवान की स्वतंत्रता की मांग नहीं कर रहा है और बिना कारण ताइवान की रक्षा करने नहीं जाएंगे। लेकिन अगर ताइवान पर चीन कोई बड़ी कार्रवाई करता है तो अमेरिका निश्चित तौर पर आगे आएगा। बाइडेन ने बताया कि इस वजह से वह क्षमता की आपूर्ति जारी रखने के साथ इस क्षेत्र में अपने सहयोगियों से लगातार बातचीत भी कर रहे हैं।
Created On :   6 Jun 2024 10:03 AM IST