बांग्लादेश में फिर होगा छात्र प्रदर्शन: क्या पड़ोसी मुल्क एक बार फिर तख्तापलट की राह पर? आज ढाका के शहीद मीनार पर छात्र करेंगे प्रोटेस्ट, जानें क्या है वजह?
- बांग्लादेश में आज होगा प्रदर्शन
- 30 लाख लोगों को जुटाने का प्लान
- संविधान को बदलने का उद्देश्य
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बांग्लादेश में छात्र नेताओं ने एक बार फिर प्रदर्शन करने का एलान किया है। वह आज (31 दिसंबर) देश की राजधानी ढाका के शहीद मीनार पर जमा होंगे और प्रोटेस्ट करेंगे। बताया जा रहा है कि यह प्रदर्शन बांग्लादेश के संविधान में बदलाव लाने के लिए किया जाएगा। एक ओर सभा के लिए तीस लाख से भी अधिक लोगों को एकजुट करने की प्लानिंग है। तो दूसरी तरफ कट्टरपंथी जमात-ए-इस्लामी संगठन इस सभा के लिए जोरों से प्रचार-प्रसार में जुटी हुई है।
आपको बता दें कि, यह वहीं छात्र हैं जिन्होंने बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को देश छोड़ने पर मजबूर कर दिया था। जिसके बाद पड़ोसी मुल्क में तख्तापलट हुआ था। ऐसे में लोगों के मन में यह सवाल तेजी से उमड़ रहा है कि क्या बांग्लादेश में एक बार फिर तख्तापलट की नौबत आ सकती है?
यह भी पढ़े -छात्र संगठन ने कहा - 'इसने भारत की आक्रामकता के लिए रास्ते खोले', अंतरिम सरकार ने बनाई दूरी, विपक्षी दलों ने किया विरोध
प्रदर्शन का एलान
ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, मोहम्मद यूनुस की प्रेस विंग ने कहा है कि सरकार जुलाई क्रांति की घोषणा करने जा रही है। इसके लिए छात्रों के साथ-साथ पॉलिटिकल पार्टियों की भी मदद ली जाएगी। वहीं, छात्र नेताओं ने आपातकालीन बैठक बुलाई। जहां छात्र नेताओं ने कहा- सरकार नहीं बल्कि हम जुलाई क्रांति की घोषणा करेंगे। मंगलवार (31 दिसंबर) को शहीद मीनार पर होने वाली रैली में इसका एलान किया जाएगा।
क्रांति के पीछे का क्या है उद्देश्य?
जानकारी के मुताबिक, बांग्लादेश के संविधान को बदलने के लिए यह क्रांति की जाएगी। सूत्रों के अनुसार, बांग्लादेश के नाम को भी बदले जाने की संभावना है। पड़ोसी मुल्क को 'इस्लामिक खिलाफ ऑफ बांग्लादेश', 'इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ बांग्लादेश' या 'इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ ईस्ट पाकिस्तान' में से कोई भी एक नया नाम मिल सकता है। इसी के साथ, देश में सुन्नत और शरिया के लागू किए जाने की संभावना है। इतना ही नहीं बल्कि अटकलें लगाए जा रहे हैं कि मोहम्मद यूनुस को बांग्लादेश के नए प्रेसिडेंट के रूप में चुना जा सकता है।
Created On :   31 Dec 2024 12:03 PM IST