फिर विरोध प्रदर्शन: बांग्लादेश में प्रदर्शनकारियों ने बंग भवन को घेरकर राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन के खिलाफ नारेबाजी कर इस्तीफे की मांग की

बांग्लादेश में प्रदर्शनकारियों ने बंग भवन को घेरकर राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन के खिलाफ नारेबाजी कर इस्तीफे की मांग की
  • सेना ने बैरिकेड लगाकर प्रदर्शनकारियोंको खदेड़ा
  • राष्ट्रपति के इस्तीफे की मांग
  • बांग्लादेश में प्रदर्शनकारियों का दौर फिर से शुरू

डिजिटल डेस्क, ढाका। बांग्लादेश में प्रदर्शनकारियों का दौर थम नहीं रहा है। शेख हसीना के इस्तीफे और उनके बांग्लादेश छोड़ जाने के बाद भी कल देर रात छात्र प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति भवन बंग भवन को घेरकर नारेबाजी की साथ ही राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन के इस्तीफे की मांग की। आपको बता दें प्रदर्शनकारियों ने बंगा भवन के बाहर मोर्चा संभाल लिया और राष्ट्रपति के इस्तीफे की मांग करते हुए नारे लगाने शुरू कर दिए, जिसके बाद सेना ने बैरिकेड लगाकर प्रदर्शनकारियोंको रोक दिया।

आपको बता दें राष्ट्रपति का विरोध उनके दिए बयान के चलते हो रहा है। आपको बता दें हाल ही में बांग्लादेश के राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन ने कहा था कि उनके पास शेख हसीना ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने से संबंधित कोई भी दस्तावेज नहीं है, जिससे यह साबित हो कि 5 अगस्त को बांग्लादेश छोड़ने से पहले शेख हसीना ने पीएम पद से इस्तीफा दिया था। राष्ट्रपति के इसी बयान से बांग्लादेश में यह बहस छिड़ गई है कि क्या संवैधानिक रूप से शेख हसीना अभी भी बांग्लादेश की पीएम हैं। इसी के चलते लोग प्रदर्शन कर इस्तीफे की मांग कर रहे हैं

बांग्लादेश में मंगलवार देर रात राजधानी ढाका में राष्ट्रपति बंगभवन के सामने हिंसक प्रदर्शन हुआ। हजारों की संख्या में राष्ट्रपति भवन के सामने छात्र इकट्ठा हो गए और जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस बैरिकेड्स हटाने का प्रयास किया, जवाब में पुलिस ने लाठीचार्ज कर स्टूडेंट को खदेड़ दिया। उग्र भीड़ देखते हुए पुलिस ने आंसू गैस के गोले भी दागे। पुलिस लाठीचार्ज में कुछ छात्र घायल हो गए है,जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। एक निजी न्यूज चैनल ने द डेली सियासत की रिपोर्ट के हवाले से इसकी जानकारी मिली कि स्टन ग्रेनेड के कारण प्रदर्शनकारी घायल हुए हैं।

Created On :   23 Oct 2024 10:24 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story