भारत-बांग्लादेश विवाद: शेख हसीना के बयानों से तिलमिला उठी युनूस सरकार, विदेश मंत्रालय ने भारतीय उच्चायोग से दर्ज कराई शिकायत

शेख हसीना के बयानों से तिलमिला उठी युनूस सरकार, विदेश मंत्रालय ने भारतीय उच्चायोग से दर्ज कराई शिकायत
  • भारत और बांग्लादेश में जारी विवाद
  • पूर्व पीएम शेख हसीना पर हमलावर युनूस सरकार
  • बांग्लादेश ने भारत सरकार से की ये खास अपील

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और बांग्लादेश के बीच तनातनी जारी है। इस बीच गुरुवार को बांग्लादेश की राजधानी ढाका में भारतीय उच्चायोग के समक्ष अधिकारिकी तौर पर विरोध दर्ज कराया गया है। इस बारे में विदेशी सलाहकार ने बताया कि बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीने के बयानों से नागरिकों की भावनाओं को ठेस पहुंची है। इसे देखते हुए बांग्लादेश की मोहम्मद यूनुस सरकार ने गहरी चिंता, निराशा और गंभीर आपत्ति जाहिर की है।

बांग्लादेश के अंग्रेजी वेबसाइट दि डेली स्टार के अनुसार, विदेश सलाहाकर तौहीद हुसैन ने गुरुवार को मंत्रालय में मीडिया से जानकारी साझा की। इस दौरान उन्होंने बताया कि विदेश मंत्रालय ने सोशल मीडिया कई अन्य प्लेटफॉर्म्स पर शेख हसीना द्वारा झूठी और बेतुकी टिप्पणियां और बयानों को मद्देनजर रखते हुए भारत से विरोध दर्ज कराया गया है। तौहीद हुसैन ने कहा कि इस तरह के बयान बांग्लादेश में अस्थिरता को उत्पन्न कर रहे हैं।

विदेश सलाहाकर की भारतीय उच्चायोग से शिकायत

जानकारी के मुताबिक, राजधानी ढाका में भारत के कार्यवाहक उच्चायुक्त पवन बाधे को बांग्लादेश सरकार ने विरोध पत्र सौंपा है। इस पत्र में विदेश मंत्रालय ने बांग्लादेश के लिए गहरी चिंता,निराशा और गंभीर आपत्ति को दर्शाया है। बांग्लादेश सरकार का कहना है कि "ऐसे बयान बांग्लादेश में लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचा रहे हैं।" इसके अलावा मंत्रालय ने इस बात पर बल देते हुए कहा कि उनकी इस तरह की गतिविधियों को बांग्लादेश सरकार शत्रुतापूर्ण कृ्त्य करार देती है। यह भारत-बांग्लादेश के बीच स्वस्थ संबंध स्थापित करने के प्रयासों के अनुकूल नहीं रहेगी।

बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय ने भारत सरकार से अनुरोध किया कि वह आपसी सम्मान और समझ की भावना से तुरंत सख्त कदम उठाए। जिससे भारत में रहने के दौरान उन्हें सोशल मीडिया और अन्य संचार माध्यमों का उपयोग करके ऐसे झूठे, मनगढ़ंत और भड़काऊ बयान देने पर प्रतिबंध लगाया जा सके।

शेख हसीना ने हत्या का लगाया आरोप

भारत में शेख हसीना ने कहा था, "बांग्लादेश में शुरू किए गए आंदोलन के पीछे का उद्देश्य असल में मेरी हत्या करना है।" उन्होंने अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस पर भी गंभीर आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि यूनुस ने ही शेख हसीना और उनकी बहन की हत्या का षडयंत्र रचा है।

Created On :   7 Feb 2025 12:01 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story