नई योजना: अमेरिकी शिक्षा विभाग को खत्म करने की योजना बना रहे है ट्रंप!

- ट्रंप के लिए अग्नि परीक्षा होगा आदेश
- अमेरिकी शिक्षा विभाग को खत्म करना ट्रंप का चुनावी वादा था
- ट्रंप ने इससे पहले यूएसएड को किया बंद, कोर्ट ने हटाई रोक
डिजिटल डेस्क, वॉशिंगटन। अमेरिका के दोबारा निर्वाचित हुए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक के बाद एक -एककर बड़े फैसले लेते जा रहे है। हालांकि उनके कुछ फैसले पर न्यायालय द्वारा रोक लगा दी गई है। हालही में खबर मिल रही है कि ट्रंप प्रशासन अब अमेरिकी शिक्षा विभाग को खत्म करने की प्लानिंग कर रहा है। इसके लिए ट्रंप एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर करने की योजना की तैयारी में है। आपको बता दें शिक्षा विभाग को खत्म करना ट्रंप के चुनावी वादों में एक था।
यूएसए टुडे से इसकी जानकारी मिली। हालांकि विभाग को पूरी तरह खत्म करने के लिए कांग्रेस की कार्रवाई से गुजरना पडे़गा। क्योंकि 1978 में कांग्रेस ने शिक्षा विभाग को एक कैबिनेट-स्तरीय एजेंसी के रूप में स्थापित किया। ट्रंप प्रशासन शिक्षा विभाग को बंद करने के पीछे की वजह माता-पिता, राज्यों और समुदायों को सशक्त करना है। जिससे स्टूडेंट के नतीजों में सुधार होगा। आपको बता दें स्कूलों के संघीय वित्त पोषण कार्यक्रमों की निगरानी करने वाली एजेंसी के कर्मचारियों की संख्या भी ट्रंप ने कम कर दी।
मिली जानकारी के अनुसार ट्रंप ऐसे आदेश पर व्हाइट हाउस में एक समारोह के दौरान साइन करेंगे। बताया जा रहा है कि इस कार्यक्रम में कई रिपब्लिकन गवर्नर और राज्य के शिक्षा आयुक्त शिरकत करेंगे। जल्द ही ट्रंप अपनी शिक्षा सचिव लिंडा मैकमैहन को शिक्षा विभाग को बंद करने का निर्देश देंगे। साथ ही इन निर्देशों में शिक्षा से संबंधित अधिकारों को राज्यों को लौटाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाने की बात भी शामिल होगी। मीडिया में ये चर्चा है कि ट्रंप का नया आदेश राष्ट्रपति की शक्तियों की सीमा की एक नई अग्नि परीक्षा होगी।
आपको बता दें इससे पहले ट्रंप सरकार ने अमेरिकी अंतर्राष्ट्रीय विकास एजेंसी (यूएसएड) को बंद करने का प्रयास किया था, जिस पर इसी सप्ताह मैरीलैंड के संघीय जिला कोर्ट ने रोक लगा दी थी। रिपब्लिकन सांसद लंबे समय से संघीय सरकार पर स्थानीय और राज्य शिक्षा नीति पर नियंत्रण रखने का आरोप लगाते रहे हैं, हालांकि संघीय सरकार का स्कूल पाठ्यक्रम पर कोई कंट्रोल नहीं है। पिछले सप्ताह ही फेडरल गवर्नमेंट एफिशिएंसी डिपार्टमेंट द्वारा संघीय सरकार में 1,300 से अधिक शिक्षा विभाग के कर्मचारियों की सेवा समाप्ति का नोटिस दिया था।
Created On :   20 March 2025 5:18 PM IST