अफगानिस्तान: अफगान के उत्तरी हिस्से में धमाका, 5 की मौत 7 घायल

अफगान के उत्तरी हिस्से में धमाका, 5 की मौत 7 घायल
  • पुलिस ने बम बिस्फोट की दी जानकारी
  • पाकिस्तान सुरक्षा बलों ने मार गिराए टीटीपी के पांच आतंकवादी
  • हमले की जिम्मेदारी अभी तक किसी भी आतंकवादी समूह ने नहीं ली

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अफगानिस्तान के उत्तरी इलाके में आज मंगलवार को एक आत्मघाती बम विस्फोट हुआ, बिस्फोट में 5 लोगों की मौत हो गई जबकि 7 अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। हमले की जिम्मेदारी अभी तक किसी भी आतंकवादी समूह ने नहीं ली है। दो महीने पहले काबुल में एक आत्मघाती हमले में तालिबान के शरणार्थी मंत्री खलील हक्कानी और दो अन्य लोग मारे गए थे।

पुलिस के प्रवक्ता जुमाउद्दीन खाकसर ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि हमला कंधार प्रांत में काबुल बैंक की एक शाखा के नजदीक हुआ। मरने वालों में बैंक का एक सुरक्षा गार्ड भी शामिल है। खाकसर ने कहा, पुलिस हमलावरों का पता लगाने में जुटी हुई है। खाकसर ने इससे अधिक जानकारी देने से साफ मना कर दिया। यूएस और नाटों बलों ने 20 साल बाद 2021 में अफगानिस्तान से अपने सैनिक वापस बुला लिए थे।

इससे पहले इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) की अफगान ब्रांच ने अफगानिस्तान में कई बम बिस्फोट किए। तालिबान के सत्ता में आने के बाद आत्मघाती हमलों में कमी आई है। दूसरी तरफ आज पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में पाक सुरक्षा बलों ने टीटीपी से जुड़े 5 आतंकवादियों को मौत के घाट उतार दिया। मिली जानकारी के अनुसार मुडभेड़ में 9 से 10 आतंकवादी भागने में सफल रहे।

Created On :   11 Feb 2025 8:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story