आयोग का चौंकाने वाला खुलासा: बांग्लादेश में 3500 लोग गायब, यूनुस सरकार के बनाए आयोग का शेख हसीना पर आरोप, कई पुलिस अधिकारी हैं फरार

बांग्लादेश में 3500 लोग गायब, यूनुस सरकार के बनाए आयोग का शेख हसीना पर आरोप, कई पुलिस अधिकारी हैं फरार
  • बांग्लादेश में 3500 से भी ज्यादा लोग गायब
  • पूर्व पीएम के खिलाफ सबूत मिलने का दावा
  • कई अधिकारियों पर भी शक

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश की अंतरिम सरकार द्वारा गठित जांच आयोग की रिपोर्ट में एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। बताया जा रहा है कि 3,500 से भी ज्यादा लोग देश से अचानक गायब हुए, जिसके पीछे पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना का हाथ है। यूनुस सरकार के मुख्य सलाहकार के ऑफिस की प्रेस ने इस बात की पुष्टि की है। साथ ही, शनिवार रात को दिए एक बयान में कहा कि आयोग को इस मामले में, शेख हसीना के संलिप्त होने के सबूत भी मिले हैं। जानकारी के मुताबिक, इसके पीछे कई पुलिस अधिकारी भी मिले हुए हैं जो फिलहाल फरार हैं।

कई अधिकारी भी शामिल

जानकारी के अनुसार, आयोग की रिपोर्ट में पूर्व पीएम सहित कई पुलिस अधिकारियों का नाम भी शामिल है। इनके नाम अहमद सिद्दीकी (यूनुस सरकार के रक्षा सलाहकार), जियाउल अहसन (राष्ट्रीय दूरसंचार निगरानी केंद्र के पूर्व महानिदेशक) और मोनिरुल इस्लाम सहित अन्य सीनियर अफसरों का नाम बताए जा रहे हैं। हालांकि, इस समय यह सभी लोग कहां हैं इसके बारे में कोई नहीं जानता है।

कहां गए संदिग्ध?

आपको बता दें, ऐसी संभावना जताई जा रही है कि जब अगस्त में छात्रों के नेतृत्व में प्रदर्शन हुआ था और शेख हसीना देश छोड़कर भाग गई थीं , ठीक उसी समय अन्य अधिकारी भी बांग्लादेश ने भाग गए।

आयोग के चेयरमैन का कहना है कि वह मार्च में इसी मामले से संबंधित एक और रिपोर्ट यूनुस सरकार के सामने पेश करेंगे।

आयोग में कौन-कौन है?

यूनुस सरकार द्वारा बनाए गए आयोग में चेयरमैन के साथ जस्टिस फरीद अहमद शिबली, प्राइवेट बीआरएसी यूनिवर्सिटी टीचर नबीला इदरीस, कार्यकर्ता नूर खान शामिल हैं।

Created On :   15 Dec 2024 2:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story