ICC Champions Trophy 2025: आईसीसी ने दिया अंतिम फैसला, 'हाइब्रिड मॉडल' पर लगाई मुहर, जानिए कहां होगा भारत-पाक का मैच

आईसीसी ने दिया अंतिम फैसला, हाइब्रिड मॉडल पर लगाई मुहर, जानिए कहां होगा भारत-पाक का मैच
  • चैंपियंस ट्रॉफी पर आईसीसी ने दिया अंतिम फैसला
  • 'हाइब्रिड मॉडल' पर लगाई मुहर
  • दुबई में खेले जाएंगे भारत के मुकाबले

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। रिपोर्ट के मुताबिक, बीते कई दिनों से चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर जारी विवाद पर आईसीसी ने अपना फैसला सुना दिया है। आईसीसी ने टूर्नामेंट के लिए 'हाइब्रिड मॉडल' पर मुहर लगा दी है। अगले साल फरवरी में शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट में भारत के सभी मैच दुबई में खेले जाएंगे। दूसरी ओर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी के इस फैसले को मानने के बदले उनसे एक बड़ी शर्त मनवा ली है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन के लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के बीच एक समझौता हुआ है। इसके मुताबिक, पाकिस्तान टूर्नामेंट के 10 मैचों की मेजबानी करेगा। लेकिन भारत के तीनों लीग स्टेज के मैच दुबई में आयोजित होंगे। इसके अलावा टूर्नामेंट का सेमीफाइनल और फाइनल भी दुबई में ही खेला जाएगा। हालांकि, अगर भारतीय टीम सेमीफाइनल और फाइनल से बाहर हो जाती है तो, ऐसी स्थिती में दोनों मुकाबले पाकिस्तान की मेजबानी में ही खेले जाएंगे।

2026 टी-20 वर्ल्ड कप खेलने भारत नहीं आएगी पाकिस्तानी टीम

इसके अलावा रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने 2026 में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में भारत का दौरा करने से मना कर दिया है। पीसीबी का कहना है कि जैसे भारतीय क्रिकेट टीम इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान नहीं आ रही है वैसे ही हमारी टीम भी वहां नहीं जाएगी। 2026 में होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए पीसीबी ने आईसीसी के सामने उनके मैच भारत के बजाय श्रीलंका में कराने का प्रस्ताव रखा है। हालांकि, इसपर अब तक कोई फैसला सामने नहीं आया है।

कैंसिल हुआ मुआवजा

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मुआवजे की मांग को भी खारिज कर दिया है। दरअसल, भारतीय क्रिकेट टीम के पाकिस्तान दौरा न करने को लेकर पीसीबी ने आईसीसी के सामने मुआवजे की मांग की थी। लेकिन आईसीसी ने उनकी इस मांग को मानने से मना कर दिया है।

Created On :   13 Dec 2024 7:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story