- Home
- /
- फर्जी खबरें
- /
- योगी आदित्यनाथ ने इस वीडियो में...
फैक्ट चेक: योगी आदित्यनाथ ने इस वीडियो में नहीं किया लॉरेंस बिश्नोई और सलमान खान का जिक्र, क्लिप के साथ हुई छेड़छाड़
- यूपी सीएम की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
- योगी ने नहीं दी सलमान खान को मांफी मांगने की सलाह
- रिवर्स सर्च में पता चली सच्चाई
डिजिटल डेस्क, भोपाल। अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी के नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या और सलमान खान को जान से मारने की धमकी देने के बाद से गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का नाम एक बार फिर चर्चा में आ गया है। इसी बीच सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का एक वीडियो लॉरेंस बिश्नोई से जोड़कर तेजी से वायरल किया जा रहा है। इस वीडियो में उन्हें रिपोर्टर को जवाब देते हुए सुना जा सकता है। लोग इस वीडियो को तेजी से वायरल कर दावा कर रहे हैं कि योगी ने कह रहे हैं, सलमान खान को माफी मांग लेनी चाहिए तभी बिश्नोई समाज और लॉरेंस उन्हें माफ करेगा। आपको बता दें कि, यह दावा पूरी तरह झूठा है। सीएम ने इस तरह की कोई बात नहीं की है।
क्या हो रहा है वायरल?
'Satyapal Fouzdar' नामक फेसबुक यूजर ने 7 नवंबर को वायरल वीडियो शेयर कर लिखा- “सलमान माफी मांग ले बात खत्म #लॉरेंस बिश्नोई समाज माफ कर देगा योगी आदित्यनाथ।
क्या है वायरल वीडियो के पीछे की सच्चाई?
वीडियो की सच्चाई को पता लगाने के लिए हमने सबसे पहले क्लिप को ध्यान से सुना। उसमें हमें लॉरेंस बिश्नोई और सलमान खान से जुड़ी कोई बात नहीं मिली। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि- सलमान को कौन चिंता नहीं हो रही है। उसको मकान मिल रहा है। खाने को मिल रहा है। उसके लिए उपचार के लिए मिल रहा है, लेकिन वह भारत का कानून भी माने। कानून भारत के अनुसार माने। संविधान के अनुसार, देश चलेगा।शरियत हमारा व्यनक्तिगत विषय हो सकता है। लेकिन शरियत संविधान से बड़ा तो नहीं हो सकता है और वह इस बात को माने। भारत की जनता।
इसके अलावा हमने वायरल के स्क्रीनशॉट्स निकाले फिर उसे गूगल लेंस की मदद से सर्च किया। ऐसा करने पर हमें 'ABP NEWS' का ऑफिशियल यूट्यूब चैनल मिला जिसमें वायरल वीडियो का फुल वर्जन अपलोड किया हुआ था। यह वीडियो कुल 52 मिनट 38 सेकंड की है। इस पूरी वीडियो में कहीं भी लॉरेंस बिश्नोई और सलमान खान का जिक्र नहीं हुआ है। इससे यह साफ होता है कि वायरल वीडियो के साथ छेड़खानी की गई है।
Created On :   11 Nov 2024 10:54 AM GMT