- Home
- /
- फर्जी खबरें
- /
- यूपी में एक शख्स ने की मुस्लिम...
फैक्ट चेक: यूपी में एक शख्स ने की मुस्लिम बुजुर्ग की पिटाई, वीडियो वायरल, असल में पुरानी है घटना

- मुस्लिम शख्स का वीडियो वायरल
- 2024 का है मामला
- रिवर्स सर्च में पता चली सच्चाई
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। क्लिप में एक शख्स को एक मुस्लिम व्यक्ति को गालियां देते और बुरी तरह मारते हुए देखा जा सकता है। यूजर्स इस वीडियो को अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर शेयर कर दावा कर रहे हैं कि यह हाल फिलहाल की घटना है। उत्तर प्रदेश के अमेठी में मुस्लिम शख्स को बस इसलिए पीटा क्योंकि वह उनके घर के सामने से गुजर गया था। आपको बता दें कि, यह दावा फर्जी है। असल में यह घटना हालिया नहीं बल्कि पुरानी है।
क्या हो रहा है वायरल?
'Ctv News India'नामक फेसबुक पेज ने 12 अप्रैल को वायरल वीडियो शेयर कर लिखा- उत्तर प्रदेश अमेठी ग्राम भगतपुर मे एक मुस्लिम बुज़ुर्ग ठाकुर के घर के सामने से गुजर गए तो ठाकुर को बुरा लग गया उसी से नाराज ठाकुर ने मुस्लिम आदमी की पिटाई कर दी और गंदी गंदी गालियां भी दी ठाकुर का नाम विजय बहादुर सिंह है।
क्या है वायरल वीडियो के पीछे की सच्चाई?
वायरल वीडियो की सच्चाई पता लगाने के लिए हमने स्क्रीनशॉट लिए और फिर उसे गूगल लेंस की मदद से सर्च किया। ऐसा करने पर हमें 'ZEEसलाम'की वेबसाइट मिली जहां वायरल वीडियो से जुड़ी जानकारी दी गई थी। 9 अक्तूबर 2024 को पब्लिश की गई रिपोर्ट के मुताबिक-सोशल मीडिया पर यूपी के अमेठी की एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रही है। इस वीडियो में एक शख्स मुस्लिम बुजुर्ग की पिटाई करता नजर आ रहा है। मुस्लिम शख्स उस इलाके में भीख मांग रहा था। तभी एक हिंदू शख्स ने इस मुस्लिम भिखारी के साथ मारपीट शुरू कर दी। शख्स ने उसे गंदी-गंदी गालियां भी दी और उस इलाके में दोबारा आने से मना किया। घटना का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने मामले की जांच की बात की है।
Created On :   21 April 2025 9:36 AM IST