फैक्ट चेक: उत्तराखंड में युवती की हत्या का मामला साल 2022 का है, यूजर्स हाल की घटना समझ कर वीडियो कर रहे शेयर

उत्तराखंड में युवती की हत्या का मामला साल 2022 का है, यूजर्स हाल की घटना समझ कर वीडियो कर रहे शेयर
  • हरिद्वार का वीडियो वायरल
  • पुरानी क्लिप शेयर कर फैलाया जा रहा भ्रम
  • रिवर्स सर्च में पता चली सच्चाई

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें कुछ लोगों को एक शख्स को घेरे हुए देखा जा सकता है। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि क्लिप में एक बैग के अंदर युवती की डेड बॉडी भी नजर आ रही है। यूजर्स इस वीडियो को अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर शेयर कर दावा कर रहे हैं कि यह घटना उत्तराखंड के हरिद्वार की है जहां एक मुस्लिम व्यक्ति ने हिंदू लड़की की हत्या कर दी। आपको बता दें कि,यह घटना हाल फिलहाल की नहीं बल्कि साल 2022 की है। युवक और युवती दोनों ही मुस्लिम हैं। वहीं, पुलिस ने युवक को दबोच लिया था।

क्या हो रहा है वायरल?

'Pandit Shivam Tiwari' नामक फेसबुक यूजर ने 11 अप्रैल को वायरल वीडियो अपने अकाउंट पर शेयर कर लिखा- एक और पापा की परी सूटकेस की यात्रा पर निकली लो जी एक और सुटकेश तैयार हो गया?? हरिद्वार की काजल को ठिकाने लगाते समय मोहम्मद गुलशेर पकड़ा गया?? मेरा अब्दुल ऐसा नहीं है तुम नफरती चिंटू हो यह कहने वाली खुद सूटकेस की यात्रा पर निकली जबकि इनको समझाते हुए थक गए की सभी का अब्दुल एक जैसा है पर इन लड़कियों को खुद को अकल अभी तक नहीं आ रही ह।

यह भी पढ़े -टीएमसी विधायक के पुलिसकर्मी को पीटने का दावा फर्जी, साल 2018 का वीडियो हालिया बता कर किया जा रहा शेयर, जानें पूरा सच

क्या है वायरल वीडियो के पीछे की सच्चाई?

वायरल वीडियो की सच्चाई पता लगाने के लिए हमने स्क्रीनशॉट को गूगल लेंस की मदद से सर्च किया। ऐसा करने पर हमें दैनिक जागरण की वेबसाइट मिली जहां घटना से जुड़ी जानकारी दी गई थी। 25 मार्च 2022 में पब्लिश रिपोर्ट में लिखा है- रुड़की के कलियर में प्‍यार का खौफनाक अंत देखने को मिला है। यहां प्रेमी ने होटल में ले जाकर प्रेमिका की हत्‍या कर दी और सूटकेस में शव को ठिकाने लगाने को जाने लगा तो सारा मामला सामने आ गया। होटल में ठहरे युवक ने साथ आई युवती की हत्या कर दी। शव को गंगनहर में ठिकाने लगाने के लिए आरोपित शव को सूटकेस में डालकर होटल से फरार होने की फिराक में था। लेकिन, होटल के स्टाफ की सतर्कता के चलते वह पकड़ा गया।

आगे लिखा है- पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपित को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में युवक ने अपना नाम गुलबेज निवासी ज्वालापुर बताया। उसने बताया कि युवती रमसा मंगलौर की रहने वाली है और बीकाम की छात्रा है। इससे ज्यादा वह कुछ नहीं बता रहा है। जबकि प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक जिस समय आरोपित को होटल में पकड़ा गया, उस समय वह कह रहा था कि युवती ने खुद ही जहर खाया है।

यह भी पढ़े -सांसद अवदेश प्रसाद के रोने की वीडियो मिल्कीपुर उपचुनाव से जोड़कर की जा रही शेयर, जानें क्या है क्लिप के पीछे की सच्चाई?

Created On :   22 April 2025 9:34 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story