फैक्ट चेक: पिता ने नहीं रचाया अपनी ही बेटी से विवाह, वायरल दावे में कोई सच्चाई नहीं, जानें क्या है असल मामला?

पिता ने नहीं रचाया अपनी ही बेटी से विवाह, वायरल दावे में कोई सच्चाई नहीं, जानें क्या है असल मामला?
  • पिता के बेटी से शादी करने का दावा झूठा
  • असल में स्क्रिप्टेड है वीडियो
  • रिवर्स सर्च में पता चला सच

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट तेजी से वायरल होता जा रहा है। यह पोस्ट दो तस्वीरों का एक कोलाज है। फोटो में शादीशुदा जोड़े को देखा जा सकता है। दुल्हन की उम्र दूल्हे के मुकाबले काफी कम लग रही है। यूजर्स अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर तस्वीरों को शेयर कर दावा कर रहे हैं कि व्यक्ति ने अपनी ही बेटी से शादी रचा ली है। आपको बता दें कि, यह दावा पूरी तरह फर्जी है। दरअसल, वायरल हो रही तस्वीरें एक वीडियो की हैं जो कि स्क्रिप्टेड है।

क्या हो रहा है वायरल?

'Manoj Kumar' नामक फेसबुक यूजर ने 8 अप्रैल को वायरल पोस्ट अपने अकाउंट पर शेयर कर लिखा- अपनी ही सगी बेटी की खूबसूरती। देख जागा संस्कारी पिता का हिंदुत्व झारखंड के हजारीबाग जिले के शिवपुरी का रहने वाला दीनदयाल मेहता ने विलुप्त होती प्राचीन संस्कृति को मजबूती देने के उद्देश्य से अपनी 19 वर्षीय बेटी से रचाई शादी।

यह भी पढ़े -दिल्ली चुनाव के दौरान अरविंद केजरीवाल-आतिशी मार्लेना की पुरानी क्लिप वायरल, वीडियो में महिला कालिख पोतते हुए आ रही नजर

क्या है वायरल पोस्ट के पीछे की सच्चाई?

वायरल पोस्ट की सच्चाई पता लगाने के लिए हमने गूगल लेंस की मदद से सर्च किया। ऐसा करने पर हमें 'factz_shorts001' नाम का इंस्टाग्राम पेज मिला। यहां पर इन्हीं दोनों लोगों की शादी से जुड़ी वीडियो अपलोड की गई थी। वीडियो में लिखा हुआ है कि इसे सिर्फ एंटरटेनमेंट के लिए बनाया गया है। यानि यह घटना असली नहीं बल्कि स्क्रिप्टेड है।

इतना ही नहीं बल्कि 'Monu Boora Vlogs' नामक यूट्यूब चैनल पर स्क्रिप्टेड वीडियो के बिहाइंड द सीन्स (बीटीएस) अपलोड किए गए थे। इससे यह साफ होता है कि वायरल पोस्ट के साथ जो दावा किया जा रहा है वह पूरी तरह झूठ है।

Created On :   16 April 2025 4:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story